Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, मानसखंड योजना समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 01:18 PM (IST)

    CM Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अक्टूबर को नैनीताल पहुंचेंगे। इस दौरान वह कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उनका फोकस मानसखंड योजना (Manaskhand Yojana) समेत शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन सड़क आदि पर रहेगा। साथ ही वह अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। CM Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अक्टूबर को नैनीताल पहुंचेंगे। इस दौरान वह कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में उनका फोकस मानसखंड योजना (Manaskhand Yojana) समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क आदि पर रहेगा। साथ ही वह अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही योजनाओं को लेकर भी हलचल मची हुई है। दरअसल, 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में जनसभा के साथ ही आदि कैलास (Asi Kailash) व जागेश्वर (Jageshwar) की यात्रा की थी। इसके बाद इन क्षेत्रों में पर्यटन तेजी से बढ़ना शुरू हो गया। प्रशासनिक स्तर पर सुविधाएं जुटाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री का फोकस भी पर्यटन का विकास करना है।

    समीक्षा बैठक में पर्यटन विकास संबंधित बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा

    समीक्षा बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली जा सकती है। साथ ही विचार-विमर्श कर भविष्य में और बेहतर सुविधाएं जुटाने पर जोर दिया जा सकता है। वहीं सड़कों को गड्डा मुक्त करने, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा आदि जनहित से सीधे जुड़े विषयों पर भी सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।

    नैनीताल में चल रही काफल फिल्म की शूटिंग

    पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल काफल फिल्म बना रही है। वह फिल्म की निर्माता है। इसके लिए नैनीताल में शूटिंग चल रही है। इसमें अभिनेता हेमंत पांडेय, इश्तियाक खान समेत कई नामचीन कलाकार अभिनय करेंगे।

    यह भी पढ़ें - भीमताल: आस्था और एडवेंचर का अद्भुत संगम है कर्कोटक ट्रैक, चुनौतियों से भरा है मंदिर तक पहुंचने का तीन किमी तक का यह सफर

    यह भी पढ़ें - पीएम के दौरे के बाद बाढ़ नियंत्रण टीमों के पिथौरागढ़ पहुंचने का सिलसिला हुआ तेज, कराए जाएंगे बाढ़ नियंत्रण कार्य

    comedy show banner
    comedy show banner