Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: चौखुटिया नगर पंचायत के पहले चुनाव में खिला कमल, खुशी से झूमे भाजपाई
Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025 उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम 2025 में चौखुटिया नगर पंचायत के पहले चुनाव में भाजपा की रेवती देवी ने कांग्रेस की पूजा गोस्वामी को 893 वोटों से हराया । रेवती देवी ने रिकॉर्ड 1534 वोट हासिल किए जबकि पूजा गोस्वामी को केवल 641 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अनिता गिरि गोस्वामी को केवल 180 वोट मिले।
संस, जागरण चौखुटिया। Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: नव गठित नगर पंचायत के पहले चुनाव में जनता ने कमल का फूल खिलाया। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रेवती देवी ने बाजी मार ली। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को 893 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया।
घोषणा के बाद रिटर्निंग आफिसर एसडीएम ने उन्हें विजयी प्रमाण पत्र सौंपा। कक्ष से बाहर आते ही समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया तथा नारेबाजी कर खुशी मनाई।
रेवती देवी ने हासिल किए रिकॉर्ड मत
शनिवार को नगर पंचायत चुनाव मतगणना तहसील मुख्यालय के सभागार में सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। भाजपा प्रत्याशी रेवती देवी ने 1534 रिकॉर्ड मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी को पराजित किया। पूजा को महज 641 मत मिले। निर्दलीय अनिता गिरि गोस्वामी 180 वोटों पर सिमट गई।
चुनाव जीत जाने के बाद रिटर्निंग आफिसर ने विजयी प्रत्याशी रेवती को प्रमाण पत्र सौंपा। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक झूम उठे तथा उन्होंने रेवती देवी को फूल मालाओं से लाद दिया। बाद में गाजे-बाजे के साथ में जुलूस निकाला तथा पटाखे दागकर खुशियां मनाई। जुलूस पूरे नगर में धूमा। इस दौरान विजयी प्रत्याशी ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल साही, मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला, सुरेंद्र संगेला, सदानंद पांडे, पूर्व अध्यक्ष पूरन संगेला पांडुवाखाल, विनोद भट्ट, सुरेंद्र मनराल, राजेश चौधरी, पूरन संगेला चौखुटिया, मुकेश पांडे, चंदन बिष्ट, सुभाष बिष्ट, दीपक नेगी, उमराव सिंह नेगी व खुशाल सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रेवती देवी ने चौखुटिया को आदर्श व विकसित नगर पंचायत बनाने का वादा किया। कहा कि बेसहारा पशुओं व बंदरों निजात दिलाने व हर घर व खेत तक पानी पहुंचाने का काम प्राथमिकता के साथ होगा।
चांदीखेत वार्ड सभासद महज चार मताें से जीते
नगर पंचायत के वार्ड सभासदों के चुनाव में भी प्रत्याशियों के बीच जोरदार मुकाबला रहा। चांदीखेत वार्ड का सभासद प्रत्याशी राजेश गोस्वामी ने चार मतों के बढ़त के साथ प्रतिद्वंदी कुबेर सिंह कुमयां को हराया। उन्हें 199 व कुबेर को 195 वोट मिले। अन्य रविकांत पांडे को 125, विपिन गिरि 107, राजीव कांडपाल 69 व संतोषी को 28 मत मिले। फुलई वार्ड में लक्ष्मीकांत 215 वोट लेकर आगे रहे।
अन्य प्रत्याशी योगेश पांडे 174, दीप चंद्र बुधोड़ी 118, दयाल मेहरा-73 व मनोहर तिवारी के पक्ष में 09 मत पड़े। धुधलिया वार्ड में पायल अधिकारी को विजयश्री मिली। उन्हें 223, बीना देवी 26, नंदी देवी 58, मीरा देवी 57 व जानकी देवी 133 मत हासिल हुए। वहीं गनाई वार्ड में लीला कैड़ा निर्विरोध सभासद चुनी जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।