Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora Bus Accident: उत्‍तराखंड में खाई में गिरी 63 लोगों से भरी बस, चारों ओर बिखरे पड़े दिखे शव; तस्‍वीरें व वीडियो

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 04:54 PM (IST)

    Almora Bus Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक भीषण बस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत की सूचना है और 27 यात्री घायल हो गए। बस में 63 यात्री सवार थे और यह सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मारचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। पुलिस प्रशासन ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य किया।

    Hero Image
    Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्‍मोड़ा में भीषण सड़क हादसा। Jagran

    जागरण संवाददाता, अल्‍मोड़ा। Almora Bus Accident: सोमवार की सुबह उत्‍तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई। उत्तराखंड के अल्‍मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे पूरे राज्‍य में शोक व्‍याप्‍त हो गया।

    सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस खाई में नदी की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लीखाल से रामनगर आ रही बस में 63 यात्री सवार थे। हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं 27 लोग घायल हैं। पुलिस, प्रशासन ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: सात साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया अधेड़, हैवानियत की हद की पार

    सोमवार सुबह करीब आठ बजे रामनगर की ओर को जा रही थी। मारचूला के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से एंबुलेंस भेजी गई। राहत बचाव का तेजी से किया गया। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई।

    जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गौलीखाल (गढ़वाल)से रामनगर के लिए एक गढ़वाल मोटर्स की यह बस रवाना हुई थी। सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मरचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास यात्रियों से भरी बस बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। रेस्क्यू कार्य किया गया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: देहरादून में सुबह हल्का कुहासा छाने की आशंका, तीन जिलों में बारिश के आसार

    रात को खाई में गिरा स्कूटी सवार, बाल-बाल बची जान

    हल्द्वानी : काठगोदाम थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक स्कूटी सवार खाई में गिर गया। घटना के बाद वह खुद ही खाई से बाहर निकल आया और सुबह क्रेन लेकर स्कूटी निकालने पहुंच गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि गुलाबघाटी के पास यह हादसा हुआ था।

    स्कूटी अनियंत्रित होने से सवार वाहन समेत खाई में गिर गया था। गनीमत रही कि उसे चोट नहीं आई। रात में खाई से निकलने के बाद वह घर चला गया। रविवार को वह स्कूटी निकालने के लिए खुद क्रेन लेकर पहुंचा। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। हालांकि इससे पहले कुछ लोगों ने खाई में स्कूटी गिरी देखी थी।