Uttarakhand Weather Update: देहरादून में सुबह हल्का कुहासा छाने की आशंका, तीन जिलों में बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। वहीं निचले इलाकों में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। देहरादून में सुबह हल्के कुहासे के बाद दिनभर धूप खिल रही है। सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update: दून में सुबह-शाम को हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दिनभर चटख धूप खिलने के कारण दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी अभी सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दून में मुख्यत: मौसम साफ रह सकता है और रात को पाला गिरने के बाद सुबह हल्की धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।
ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप
प्रदेश में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। वहीं, निचले इलाकों में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। दून में सुबह हल्के कुहासे के बाद दिनभर धूप खिल रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 30.2, 15.0
- ऊधमसिंह नगर, 29.6, 17.4
- मुक्तेश्वर, 22.0, 11.1
- नई टिहरी, 23.3, 12.6
कड़ाके की ठंड के कारण सुबह व शाम को बाजारों में पसर रहा सन्नाटा
चकराता: पहाड़ों का राजा कहे जाने वाले चकराता में ठंड काफी बढ़ गई है। रात, सुबह व शाम को कड़ाके की सर्दी के कारण बाजार देर से खुल रहे हैं और शाम को जल्द बंद हो रहे हैं। जिसके कारण चकराता बाजार में शाम को सन्नाटा पसर रहा है। ठंड बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
लोग सर्दी, जुखाम, खांसी की चपेट में आ रहे हैं। छावनी बाजार चकराता से रौनक गायब है। ऊनी कपड़े, मोटे जैकेट, टोपियों की बिक्री काफी बढ़ गयी है। बदलते मौसम का असर कहीं न कहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। लोग जुखाम बुखार सर्दी खांसी की चपेट में आने से सीएचसी चकराता की ओपीडी में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रात व सुबह के समय पाला पड़ने से फसलें प्रभावित होनी शुरू हो गयी है। सड़कों पर फिसलन बढ़ने से पशुपालकों को सुबह अपने पशुओं के लिए चारा पत्ती लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना अपने काम पर जाने वाले दो पहिया वाहन चालक भी ठंड की चपेट में आ रहे हैं।
इसके अलावा इसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। जहां छावनी बाजार सुबह देरी व शाम को जल्दी बंद होने लगा है। ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोग अपने जैकेटें पहन रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।