Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस भर्ती का फि‍जिकल देने जा रहा था रोहित, बस की खिड़की से टकराया; कांच व शीशे की क्लिप सिर में घुसने से मौत

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 07:57 PM (IST)

    Uttarakhand News रोहित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा देने देहरादून जा रहा था। रास्ते में रोडवेज बस की खिड़की से उसका सिर टकरा गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कांच के टुकड़े उसके सिर में धंस गए और गर्दन में भी गहरी चोट आई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    Uttarakhand News: रोडवेज बस की खिड़की से टकराया युवक का सिर, मौत. Jagran Graphics

    संस, जागरण. रानीखेत। Uttarakhand News:रोडवेज बस में बैठे युवक का सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया। गंभीर चोट पहुंचने से उसकी मौत हो गई। उल्टी करने के लिए उसने सिर बाहर निकाला था।

    ब्रेक लगने से उसके सिर का पिछला हिस्सा इतनी तेजी से टकराया कि कांच के टुकड़े व शीशे की क्लिप गहरे तक जा घुसी। उसे आनन फानन में नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंदेशा है कि अत्यधिक रक्तस्रोव के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। युवक पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सैलानियों की पसंदीदा जगह बनती जा रही उत्‍तराखंड की ये डेस्टिनेशन, इस साल 114740 पर्यटक बढ़े

    पूरी कर ली थी बीएससी की पढ़ाई

    सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लाक) निवासी दान सिंह रावत का 21 वर्षीय पुत्र राहेत सिंह रावत ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इन दिनों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। उसने हालिया अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती में हिस्सा लिया था।

    जागरण आर्काइव।

    वह चिलियानौला में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को वह शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठा। सायं तीन बजे बस नगर से कुछ दूर खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुंची ही थी कि रोहित को उल्टी आने लगी। उसने सिर बाहर किया। तभी मोड़ पर चालक दीप सिंह ने ब्रेक लगाए। जोर का झटका लगने से राेहित के सिर का पिछला हिस्सा खिड़की से टकराया।

    यह भी पढ़ें- Nainital High Court का बड़ा फैसला, उत्‍तराखंड सरकार की मान्यता के बिना नहीं चला सकेंगे मदरसा

    सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से मौत

    टक्कर तेज लगने से शीशा टूट कर उसके टुकड़े युवक के सिर में जा धंसे। गर्दन व छाती की तरफ गले में कई जगह कट गया। चालक व परिचालक कविता और अन्य यात्री उसे तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया मगर उसे नहीं बचाया जा सका। चिकित्सक डा. अमरजीत सिंह के अनुसार सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट पहुंचने से युवक की जान चली गई।

    ‘हादसा दुखद है। परिवहन निगम की ओर से मृतक के स्वजन को फौरी सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं विभागीय स्तर से पांच लाख रुपये की बीमा राशि भी प्रदान की जाएगी। सभी यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। - रमेश रौतेला, एआरएम रानीखेत’