ठंड से बीमार हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान
अल्मोड़ा में ग्रामीणों ने एक बीमारा मादा तेंदुए को देखा। सूचना वन विभाग को दी। टीम के मुताबिक ठंड से तेंदुआ बीमार हुआ।
द्वाराहाट, [जेएनएन]: अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड के बयेला गांव में एक मादा तेंदुआ घायल अवस्था में मिला। जिसे रेस्क्यू कर अल्मोड़ा मृग विहार ले जाया गया। 4-5 वर्ष का यह मादा तेंदुआ बीमार बताया गया है।
वन राजि अधिकारी भूपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बयेला गांव के समीप ग्रामीणों ने नाले में एक तेंदुआ पड़ा देखा। जो जीवित अवस्था में था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। उसका रेस्क्यू कर उसे अल्मोड़ा ले जाया गया।
पढ़ें: रायवाला में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस
वन राजि अधिकारी भूपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि 4-5 वर्ष की मादा तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। संभव है कि ठंड की वजह से निमोनिया की शिकायत हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।