Uttarakhand Panchayat Chunav Result: काफली पंचायत में मियां-बीवी का डंका, पति प्रधान और पत्नी बीडीसी
अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत में इस बार एक अनूठा संदेश दिया गया है। यहाँ एक ही घर से दो जनप्रतिनिधि चुने गए हैं - पति प्रधान और पत्नी बीडीसी। सुमित लाल साह निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए जबकि उनकी पत्नी कविता साह ने बीडीसी पद पर जीत हासिल की। काफली पंचायत में यह पहला मौका है जब पति-पत्नी दोनों पंचायत सत्ता में आए हैं।

जासं, अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत ने इस बार अनोखा संदेश दिया है। यहां की पंचायत में अब एक ही घर से दो जनप्रतिनिधि चुने गए हैं। पति प्रधान, पत्नी बीडीसी।
सुमित लाल साह निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए, वहीं उनकी पत्नी कविता साह ने बीडीसी पद पर जोरदार मुकाबले में जीत दर्ज की। कविता साह ने 292 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरस्वती देवी को 72 मतों से हराया, जिन्हें 220 वोट मिले।
काफली पंचायत में यह पहला मौका है जब पति-पत्नी दोनों ही पंचायत सत्ता में आ गए हैं। लोगों में इस जोड़ी को लेकर चर्चा गर्म है और पंचायत के लोग अब उम्मीद जता रहे हैं कि "घर की सरकार" गांव के विकास में भी साझे तौर पर असरदार साबित होगी।
एक ग्रामीण ने कहा "अब काम कहां रुकेगा, प्रधान घर में और बीडीसी भी वहीं!"काफली में इस अनूठे चुनाव परिणाम ने पंचायत राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ ला दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।