Uttarakhand Panchayat Chunav Result: कानून की दुनिया से पंचायत तक पहुंचा भरोसे का सफर, एडवोकेट ने मारी बाजी
अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के अधुरिया गांव ने सुंदर सिंह राणा को प्रधान चुना है जो पेशे से वकील हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव में 77 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 13 मतों से हराया। जीत के बाद गांव में जश्न मनाया गया। राणा ने कहा कि वे गांव के विकास और हक के लिए लड़ेंगे और योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

जासं, अल्मोड़ा। जनपद के ताकुला ब्लॉक के अधुरिया गांव ने इस बार एक अलग राह चुनी। गांव की कमान एक अधिवक्ता को सौंप दी। पेशे से वकील सुंदर सिंह राणा ने पंचायत चुनाव में बाजी मारते हुए ग्राम प्रधान की कुर्सी अपने नाम कर ली।
गांव के 6 दावेदारों के बीच मुकाबला कड़ा था, लेकिन कानून की किताबों से जीवन चलाने वाले राणा ने 77 मत हासिल कर 13 मतों से जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ममता बोरा को 64 मत मिले। अन्य प्रत्याशी लीला देवी (41), गीता देवी (28), शंकर सिंह (21) और हेमंत कुमार (20) को पीछे छोड़ते हुए राणा ने साबित कर दिया कि ग्रामवासियों को अब पढ़ा-लिखा और समझदार नेतृत्व चाहिए।
जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल रहा। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। भावुक होते हुए राणा ने कहा, "मैंने अब तक लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है, अब गांव के हक और विकास की लड़ाई लड़ूंगा। गांव के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही मेरा लक्ष्य है।"
गांव में अब एक नई उम्मीद जगी है। जहां पंचायत में फैसले तर्क और समझदारी से लिए जाएंगे। अधिवक्ता से प्रधान बने सुंदर सिंह राणा की यह यात्रा कई गांवों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।