सड़क पर पलटा ट्रक, इस वजह से खाई में गिरने से बचा
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि सड़क किनारे लगे बैरियर से यह खाई में गिरने से बच गया।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि सड़क किनारे लगे बैरियर से यह खाई में गिरने से बच गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
रानीखेत से लकड़ी लेकर चला ट्रक यूके 04-सी 5857 बरेली के लिए रवाना हुआ। स्टेट हाईवे पर बजीना के समीप तीखे मोड़ पर विपरित दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में चालक रविंद्र कुमार निवासी शीशमहल (हल्द्वानी) नियंत्रण खो बैठा।
यह भी पढ़ें: नई टिहरी में सड़क हादसा, दो की मौत; सात घायल
नतीजन ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में चालक के साथ ही ट्रक में सवार गोकुल पुत्र खीम सिंह निवासी सनैगाढ (बागेश्वर) व नरेश यादव पुत्र चिम्मन लाल यादव निवासी सुभाष नगर (बरेली) मामूली रूप से घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।