Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora Bus Accident: रोडवेज बस की स्टेयरिंग हुई फेल, 18 यात्रियों की बची जान

    By yaseer khanEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 03:48 PM (IST)

    Almora Bus Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रोडवेज बस का स्टेयरिंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोडवेज बस की स्टेयरिंग हुई फेल, 18 यात्रियों की बची जान

    अल्मोड़ा, जागरण संवाददाता। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। 18 जिंदगियां बाल-बाल बच गई। वाहन सवारों की चीख पुकार मच गई। बाद में बस की मरम्मत कर यात्रियों को गंतव्य भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 3032 दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। तड़के पनुवानौला व आरतोला के बीच मिरतौला के पास अचानक बस की स्टेरिंग राड में तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गार्डर में जा टकराई। इस बीच गार्डर में टकराकर वह खाई में गिरने से बच गई। बस में चालक समेत कुल 18 यात्री सवार थे।

    बस टकराते ही मची चीख पुकार

    बस के गार्डर से टकराते ही उसमें चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की इस बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरी बस से गंतव्य को भेजा। पिथौरागढ़ एआरएम रवि शेखर कापड़ी ने बताया कि मैकेनिक भेज कर बस की मरम्मत करवाई जा रही है।

    इस वजह से हुआ हादसा

    रोडवेज की पुश राड की गोली टूटने से स्टेयरिंग ब्लॉक हो गया था। अल्मोड़ा डिपो से मैकेनिक व सामान भेज बस को दुरुस्त कर गंतव्य को रवाना कर दिया गया।- राजेंद्र कुमार, एआरएम अल्मोड़ा डिपो।