Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई से मिलकर लौट रही थी बहन, अनजान आदमी ने किया हमला; जंगल में घसीटता ले गया और...

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:32 PM (IST)

    Uttarakhand Crime उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बुजुर्ग महिला के साथ जंगल में लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला कान के झुमके लूटे जाने से घायल हो गई है और उसका इलाज चल रहा है। नीचे पढ़ें पूरी खबर विस्‍तार से।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: भाई से मिलकर लौट रही बहन को जंगल में घसीटा। प्रतीकात्‍मक

    संस, जागरण. अल्मोड़ा। दन्यां क्षेत्र में भाई से मिलकर घर लौट रही बहन से जंगल में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के भाई की तहरीर पर अब पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात व्यक्ति ने अचानक बोल दिया हमला

    कृष्णानंद पांडे निवासी दन्यां ने थाना दन्यां में तहरीर सौंपी है। कहना है कि बुधवार को उनकी 65 वर्षीय बहन मधुली देवी निवासी अंडोली उनसे मिलने दन्यां बाजार आई थी। आरोप है कि जब दन्यां बाजार से उनकी बहन घर को वापस जा रही थी तो चौना के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। आरोपित उनकी बुजुर्ग बहन को जंगल में काफी दूर तक घसीटते ले गया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    आरोप है कि इसके बाद आरोपित ने बुजुर्ग महिला से लूटपाट की। बुजुर्ग महिला के कान के झुमके लूट ले गया। जो करीब दो तोले के थे। इस लूटपाट में उनकी बुजुर्ग बहन के कान फट गए। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उनका वर्तमान में सीएचसी धौलादेवी में उपचार चल रहा है।

    पीड़ित महिला के भाई ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर, दन्यां थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के पहाड़ों में मौसम के तेवर तल्ख, आज बारिश के आसार और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner