अल्मोड़ा में मिनी ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत
अल्मोड़ा से रामनगर की ओर जा रहा एक मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमेंचाल की मौके पर ही मौत हो गई।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा में सुबह के वक्त एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रामनगर मोटर मार्ग अंतर्गत देवरापानी के पास एक मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वाहन चालक रमेश पाठक (36 वर्ष) निवासी इंद्रा कॉलोनी रामनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: रामनगर में सड़क हादसा, मामा और भांजे की मौत
सूचना पर थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला एवं पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाकया सुबह साढ़े सात बजे की है। वाहन अल्मोड़ा जनपद स्थित भतरौजखान से रामनगर की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन और वाहन स्वामी मौके को रवाना हो गए। मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।