Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora: 416 ब्लेजर का ऑर्डर पांच महीने बाद भी नहीं हुआ डिलीवर, अब तक लग चुकी है 2 लाख से ज्यादा की चपत; केस दर्ज

    By yaseer khanEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 03:37 PM (IST)

    अल्मोड़ा में ब्लेजर के ऑर्डर के नाम पर चार सौ बीसी का मामला सामने आया है। ब्लेजर के ऑर्डर के लिए एडवांस धनराशि के नाम पर फर्म ने रेडीमेड दुकान संचालक के दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि डकार ली। पांच माह बाद भी आर्डर के 416 ब्लेजर डिलीवर नहीं किए जबकि पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। अब पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया।

    Hero Image
    416 ब्लेजर का ऑर्डर पांच महीने बाद भी नहीं हुआ डिलीवर

    यासिर खान, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बड़ा फ्रॉड हुआ है। यहां ब्लेजर के ऑर्डर को एडवांस धनराशि के नाम पर फर्म ने रेडीमेड दुकान संचालक के दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि डकार ली। पांच माह बाद भी आर्डर के 416 ब्लेजर डिलीवर नहीं किए, जबकि पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने फर्म के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांडेखोला निवासी हेमंत कुमार बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते 12 जुलाई को उसने वीएन गारमेंट्स लुधियाना को 416 ब्लेजर का आर्डर दिया था। संबंधित संस्था ने हेमंत से एक लाख रुपये एडवांस भेजने को अपना बैंक खाता संख्या भेजी।

    दिए 2 लाख से भी ज्यादा पैसे

    आशा रानी के नाम से दिए गए बैंक खाते में हेमंत ने एक लाख रुपये डाल दिए। जबकि 29 जुलाई को दूसरी 1 लाख 15 हजार रुपये धनराशि वीएन गारमेंट्स के नाम पर दूसरे खाते में भेजी। दो लाख 15 हजार रुपये भेजने के बाद संबंधित फर्म ने न ही ब्लेजर भेजे और न ही पीड़ित का फोन उठाया। कई बार फोन करने के बाद भी संबंधित संपर्क नहीं कर रहे हैं।

    ऑर्डर कैंसिल करने के बाद भी नहीं मिला पैसा

    पीड़ित ने एक माह के भीतर ऑर्डर स्कूल में डिलीवर करना था, स्कूल प्रबंधन ने भी अब ऑर्डर कैंसिल कर दिया। काफी प्रयासों के बाद भी संबंधित फर्म डिलीवरी या रुपया वापस नहीं कर रही है। पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की जा रही।

    धारा- 420 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित वीएन गारमेंट्स लुधियाना के विरुद्ध आईपीसी की धारा- 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड की सड़कों पर बढ़ा गाड़ियों का दबाव, एक महीने में उतरें इतने हजार नए वाहन