Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 04:12 PM (IST)

    राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शासन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। सरकार की इस नई व्यवस्था से बुजुर्गाें को जीवनयापन के लिए राहत मिल सकेगी।

    Hero Image
    पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चुनाव से पूर्व की गई घोषणाएं धरातल पर उतरने लगी हैं। समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था समेत अन्य पेंशन योजनाओं से इसकी शुरुआत हुई है। राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शासन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। सरकार की इस नई व्यवस्था से बुजुर्गाें को जीवनयापन के लिए राहत मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के 11 विकास खंडों में वर्तमान में 46 हजार लोग वृद्धावस्था पेंशन के लिए चयनित हैं। अब सरकार की नई व्यवस्था से यह संख्या और बढ़ सकेगी। इधर अब नए शासनादेश के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों के स्वजन समाज कल्याण विभाग में पहुंचकर आवेदन पत्र ले जाने लगे हैं। इस स्थिति में पति-पत्नी दोनों होंगे पेंशन के पात्र

    -परिवार की मासिक आय 4000 से कम हो

    -परिवार का मुखिया बीपीएल श्रेणी में हो

    -ग्राम पंचायत की खुली बैठक में लाभार्थी के चयन का प्रस्ताव पारित हो

    -आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड, बैंक खाता व परिवार रजिस्टर की नकल हो पेंशन की धनराशि भी बढ़ाई

    सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि भी बढ़ा दी है। पहले जहां वृद्धावस्था पेंशन 1200 रुपये मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया गया है। शासन की इस व्यवस्था से वृद्धजनों को कुछ राहत मिल सकेगी। शासन व विभाग बुजुर्गाें के हितों के लिए लगातार प्रयासरत है। उनकी पेंशन में पूर्व की अपेक्षा वृद्धि कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत बुजुर्गों के स्वजन विभाग से आवेदन पत्र ले जाने लगे हैं। इससे जिले में वृद्धावस्था पेंशनरों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में विभागीय कार्मिकों से शासनादेश के तहत लाभार्थियों का चयन करने को कहा गया है।

    - राजीव नयन तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अल्मोड़ा