आकाशीय बिजली गिरने से झुलसा ग्रामीण, मौत
अल्मोड़ा में बीती रात एक ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीते रोज की है। यहां पल्टन बाजार निवासी दिनेश गुरंग (47 वर्ष) खराब मौसम के दौरान घर से बाहर लकड़ी लेने को गया था।
इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिसका सिर से लेकर पैर तक कपड़े व शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में रात में ही बेस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।