बकरियों को मारने पहुंचा तेंदुआ, तभी ग्रामीण से हो गया सामना...
अल्मोड़ा जनपद में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लमगढ़ा ब्लॉक के बजेठी गांव में तेंदुआ गोंठ में बकरियों को मारने पहुंच गया। इसी बीच ग्रामीण भी वहां आ गया।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा जनपद में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लमगढ़ा ब्लॉक के बजेठी गांव में तेंदुआ गोंठ में बकरियों को मारने पहुंच गया। इसी बीच ग्रामीण भी वहां आ गया। दोनों का आमना-सामना होने पर ग्रामीण ने साहस का परिचय दिया और खुद की जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक सुबह ग्रामीण चंदन सिंह ने गोंठ में बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वस्तुस्थिति जानने के लिए वह मौके पर पहुंचे। वहां का नजरा देख कर उनके रोंगटे खड़े हो गए।
पढ़ें-होटल में ठहरा तेंदुआ, नहीं लगी भनक; सुबह जब निकला तो
गोंठ में तेंदुआ मौजूद था और वह एक बकरी को घायल कर चुका था। तेंदुए का सामने देख चंदन सिंह के होश उड़ गए। इसके बावजूद एक डंडा उठाकर उन्होंने तेंदुए को भगाने का प्रयास किया।
देखें वीडियो, नैनीताल में सड़क पर दिख रहे हैं तेंदुए
इस बीच भागते-भागते तेंदुए ने चंदन सिंह पर भी हमला किया, लेकिन ऐन वक्त पर उसके सामने से हटकर उन्होंने जान बचाई। साथ ही उन्होंने घर की तरफ दौड़ लगा दी। इस बीच तेंदुआ दूसरी बकरी को उठाकर भाग निकला।
पढ़ें:-आखिरकार पिंजरे में फंसा नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
पढ़ें:-'शेर' बन किया तेंदुए का सामना, 20 मिनट तक चला संघर्ष फिर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।