14 दिन में चार किमी दूर न पहुंच सकी स्पीड पोस्ट
संवाद सहयोगी रानीखेत सामान्य डाक में लेटलतीफी तो समझ में आती है। मगर तय समयावधि के बाद तक
संवाद सहयोगी, रानीखेत: सामान्य डाक में लेटलतीफी तो समझ में आती है। मगर तय समयावधि के बाद तक स्पीड पोस्ट भी रुला दे तो क्या कहें! ऐसा ही एक मामला नगर स्थित मुख्य डाकघर का पकड़ में आया है। दिल्ली से स्पीड पोस्ट बीती 10 मई को यहां मुख्यालय पहुंच गई लेकिन चार किमी दूर पिलखोली तक 14 दिन बाद भी नहीं पहुंच सकी। इसे लापरवाही करार देते हुए पीड़ित की शिकायत पर पोस्टमास्टर ने कहा- जांच करेंगे।
उत्तराखंड विज्ञान एवं शिक्षा परिषद (यूसर्क) के जिला समन्वयक व पर्यावरणप्रेमी प्रकाश जोशी के अनुसार बीती छह मई को छतरपुर (दिल्ली) से उनके लिए स्पीड पोस्ट से डाक भेजी गई। इसे पिलखोली स्थित शाखा में पहुंचना था। बीती 10 मई को यह डाक रानीखेत प्रधान डाकघर तो पहुंच गई लेकिन चार किमी दूर पिलखोली स्थित शाखा में अब तक नहीं पहुंची है। प्रकाश जोशी ने कहा कि इस सिलसिले में 16 मई को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कार्यालय से जानकारी मांगी मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जबकि डाक बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जीपीओ के पोस्टमास्टर को पुन: पत्र लिख आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही स्पीड पोस्ट में इतने विलंब का कारण भी पूछते हुए शीघ्र डाक उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
इधर पोस्टमास्टर केएन जोशी के मुताबिक स्पीड पोस्ट संबंधित डाकघर को भेजी गई थी। लापरवाही किस स्तर से हुई इसकी जांच कराएंगे।
=============
संबंधित स्पीड पोस्ट अन्य डाकों के साथ संबंधित डाकघर को भेज दी थी। फिर भी कैसे नहीं पहुंची पता लगाते हैं। गड़बड़ी कहां कैसे हुई जांच कराएंगे।
- केएन जोशी, पोस्टमास्टर
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।