Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीखेत में ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 10:47 PM (IST)

    अल्‍मोड़ा जिले के रानीखेत में वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। अभिमंत्रित चावलों की बौछार के बीच कदली वृक्ष का चयन किया गया।

    रानीखेत में ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

    रानीखेत, [जेएनएन]: देवभूमि की आराध्य देवी मां नंदा एवं सुनंदा के अपने मायके में पधारते ही मानो शगुन के मेघ बरसाए। पर्यटक नगरी में वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का श्रीगणेश हुआ।

    इससे पूर्व नगर के राय एस्टेट में योग्य स्वर्गफल (कदली) के पवित्र पेड का विशेष धार्मिक अनुष्ठान एवं अभिमंत्रित चावलों की बौछार के बीच चयन किया गया। आचार्यगणों ने उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा से विशेष पूजा करा कदली वृक्ष के आमंत्रण स्वीकारने के बाद प्राचीन परंपरा के अनुसार मां नंदा एवं सुनंदा को न्यौता दिया। इसी के साथ पर्यटक नगरी में मां भगौती नंदा का उद्घोष हुआ। आचार्यों ने महोत्सव के शुभारंभ का शंखनाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     यह भी पढ़ें: अब तक केदारनाथ में चार लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

    यह भी पढ़ें: प्रवासियों से गुलजार नंदा का मायका, गांवों में उत्सव

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में सात देशों के 200 पर्यटकों ने की गंगा आरती