गरमपनी में खाई में गिरी कार, चार लोग घायल
अल्मोड़ा जिले के गरमपानी अल्टो और वैगनआर कार की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गरमपानी, [जेएनएन]: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर डेंजर जोन दोपाखी के समीप अल्टो व वैगनार में भिड़ंत हो गई। इससे असंतुलित अल्टो सामने से आ रही बाइक से टकराती हुई खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। सभी का सीएचसी गरमपानी में उपचार किया जा रहा है।
सोमवार सुबह खैरना टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी अपनी माता माधवी देवी व गरमपानी बाजार निवासी राजकुमार त्रिपाठी के साथ अल्टो कार (यूके 04 टीए 3008) से खैरना से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। हाईवे पर दोपाखी के समीप विपरीत दिशा से आ रही वैगनार (यूके 08पी 6081) उनकी अल्टो से भिड़ंत हो गई।
यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्टो बीच हाईवे घूमती हुई सामने से आ रही बाइक को चपेट में लेते हुई खाई में जा गिरी दी। दुर्घटना में बाइक चालत काकड़ीघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात जगदीश कुमार के साथ ही कार सवार तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, पांच लोग घायल
उधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। इधर अल्टो को गलत दिशा में टक्कर मारने के आरोपी वैगनआर कार के चालक राजेंद्र जोशी निवासी गायत्री विहार, रामनगर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।