Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाई की ओर लुढ़क रही थी कार, तभी इस वजह से अटकी; पांच घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 13 May 2018 07:07 AM (IST)

    रानीखेत की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढकने लगी। ऐसे चमत्कार ही करेंगे कि करीब सौ मीटर गहराई पर जाने के बाद कार अचानक अटक गई। हादसे में पांच लोगों को चोट आई है।

    Hero Image
    खाई की ओर लुढ़क रही थी कार, तभी इस वजह से अटकी; पांच घायल

    रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: दिल्ली से रानीखेत जा रही एक स्विफ्ट कार तल्ला सल्ट के हरड़ा के समीप अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे पांच लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि कार बीच में अटक गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से रानीखेत जा रही स्विफ्ट कार डीएल 6 क्यू-8072 तल्ला सल्ट के चौड़ी घट्टी के समीप हरड़ा में सुबह करीब 7:35 पर अनियंत्रित हो गई। 

    इससे कार गहरी खाई की तरफ जाने लगी। करीब सौ मीटर गहराई पर जाने के बाद अचानक कार बीच में अटक गई। यहां चेकडैमनुमा दीवार थी। इसे चमत्कारा ही कहेंगे की कार इस पर अटक गई। 

    सूचना पर आसपास के लोगों के साथ ही थाना भतरौजखान से पुलिस टीम मौकरे पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में महेश, मनोज, पारस, अतुल व दिनेश वर्तमान निवासी दिल्ली को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 

    इनमें से महेश एवं मनोज हरड़ा के मझेड़ा गांव के मूल निवासी हैं। सभी लोग दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहे थे। घायलों को 108 सेवा से  निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से तीन घायलों में मनोज खाती, अतुल शुक्ला व पारसनाथ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

    ये हैं हादसे के घायल 

    -दिनेश कुमार पुत्र महावीर कुमार, मंडोली, शहादरा दिल्ली

    -मनोज खाती पुत्र हरीश खाती, लोनी, लालबाग, 

    -महेश चंद्र पुत्र रमेश चंद्र, निवासी विल्लाल लोनी

    -अतुल शुक्ला लालाकुआं गाजियाबाद

    -पारसनाथ पुत्र शहतूराम, दादरी गौतमबुद्ध नगर 

    यह भी पढ़ें: मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चार की मौत, सात घायल

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में आइटीबीपी की बस खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल

    यह भी पढ़ें: बरातियों से भरी मारुती वैन खाई में गिरी, चार लोग गंभीर घायल