शादी समारोह में रानीखेत आया दिल्ली का युवक, ग्रामीणों ने समझ लिया 'किडनैपर', कर दी धुनाई, पुलिस को सौंपा
दिल्ली का एक युवक रानीखेत के नौबाड़ा गांव पहुंचा। अनजान शख्स काे देख ग्रामीणों को संदेह हुआ कि वह किसी लड़की को भगाने की नीयत से घूम रहा है। शक गहराने पर उसे धुन दिया गया। बाद में राजस्व पुलिस को सौंप दिया।