Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: रानीखेत के सल्ट में खाई में पलटा ट्रैक्टर, हेल्पर की मौत, यूपी के देवरिया का रहने वाला था

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 08:17 PM (IST)

    Accident in Ranikhet मजदूरों ने बताया कि ट्रैक्टर का टायर पंक्चर हो गया था। इस पर भीम यादव उसे सड़क किनारे खड़ा करने के उद्देश्य से चालक की सीट पर बैठ ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाम होने के कारण पोस्टमार्टम को शव सोमवार को रानीखेत भेजा जाएगा।

    सल्ट (रानीखेत) : Accident in Ranikhet: विकासखंड के आशुतले गांव में ट्रैक्टर खाई में जा पलटा। वाहन का हेल्पर उसे स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था कि अचानक झटके से आगे बढ़ने के कारण दुर्घटना हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नाजुक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया मगर वह दम तोड़ चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के देवरिया का रहने वाला था मृतक

    शशिखाल पिपना रोड पर आशुतले गांव में हालिया पुल का निर्माण किया गया था। इस कार्य में मझौलीराज गांव थाना सलेमपुर देवरिया (उत्तर प्रदेश) निवासी 26 वर्षीय भीम यादव पुत्र रामायण सिंह ट्रैक्टर चालक के साथ हेल्पर के रूप में कार्य कर रहा था। रविवार को शशिखाल से किसी काम से करीब छह श्रमिक ट्रैक्टर से करीब 18 किमी दूर आशुतले गांव गए थे। इनमें हेल्पर भीम यादव भी शामिल था।

    ट्रैक्टर स्टार्ट करते समय हुआ हादसा

    मजदूरों ने बताया कि ट्रैक्टर का टायर पंक्चर हो गया था। इस पर भीम यादव उसे सड़क किनारे खड़ा करने के उद्देश्य से चालक की सीट पर बैठकर स्टार्ट करने लगा। इसी दौरान ट्रैक्टर झटके से आगे बढ़ गया। नतीजतन वाहन सड़क से करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा पलटा। घबराए श्रमिक उसे गंभीर हालत में सीएचसी देवायल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने श्रमिक भीम यादव को मृत घोषित कर दिया। उधर सल्ट पुलिस ने मृतक का शव सुपुर्दगी में ले लिया है। एसओ अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शाम होने के कारण पोस्टमार्टम को शव सोमवार को रानीखेत भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें :

    अल्मोड़ा में तीसरी संतान होने पर दो प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा 

    Almora में घर में घुसकर 11 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने मार डाला, TV देखने एक कमरे से दूसरे में जा रहा था आरव 

    पिता ने डांटा तो पड़ोसी बच्ची को लेकर घर से भागे 3 बच्चे, जंगल में इस हाल में मिले चारों