Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के सांसद टम्टा ने ट्रंप से की मोदी की तुलना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 07:20 AM (IST)

    राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की। उन्होंने कहा कि ट्रंप की तरह पीएम का भी वर्ताव है।

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की। उन्होंने कहा कि जैसे ट्रंप कहते है कि कौन से रंग के लोग अमेरिका में आएंगे, यह वह तय करूंगा। वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी देश को एक रंग में रंगने पर तुले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैशलैस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, भारत के 13 प्रतिशत गांवों तक ही इंटरनेट की पहुंच है। वहीं, 90 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं। ऐसे में कैशलैस व्यवस्था कैसे कारगर होगी।

    पढ़ें-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पांच जनवरी को दिल्ली में देंगे धरना

    उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश पर अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक हमला है। इसके जरिये गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय की कमर तोड़ कर देश के चंद अमीरों की नींव मजबूत की जा रही है।

    पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान का मुद्दा बना चारधाम

    प्रदीप टम्टा ने कहा कि सवाल उठाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत शिलान्यास कर अपनी हंसती हुई फोटो अखबारों में छपा रहे है। जबकि दून में खुद प्रधानमंत्री चारधाम सड़कों का शिलान्यास कर गए। उन्होंने कहा कि यह यूपीए की योजना है, इसमें कुछ भी नया नहीं है।

    पढ़ें: उत्तराखंड: पीएम मोदी की रैली का कांग्रेस 'पीके' से देगी जवाब

    पढ़ें: आज कल राज्य में आ रहे दिल्ली वाले करते हैं बड़ी बातें: सीएम रावत