डेंजर जोन में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, दो वाहनों से टकराया
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। तभी यह दो वाहनों से जा टकराया। दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई और सभी बाल-बाल बच गए।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर डेंजर जोन दोपाखी के निकट नावली में एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। चालक किसी तरह ट्रक को नियंत्रित करता की तभी यह दो वाहनों से जा टकराया। दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई और सभी बाल-बाल बच गए।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा ट्रक यूके 02 सीए 0427 का एकाएक ब्रेक फेल हो गया। इससे पहले कि वाहन चालक विजय सिंह ने ट्रक को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: गरमपनी में खाई में गिरी कार, चार लोग घायल
तभी यह ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहे टैंपो ट्रेवल वाहन यूके 05पीए 0170 तथा अल्मोड़ा की ओर जा रही आई 20 कार यूके 04पी 1893 से जा भिड़ा।
यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
हालांकि दुर्घटना में तीनों वाहनों में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर जाम भी लगा रहा। पुलिस ने लोगों की मदद से जाम खुलवाया तब जाकर यातायात सुचारु हो सका।
यह भी पढ़ें: टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, पांच लोग घायल
यह भी पढ़ें: चालक को पड़ा मिर्गी का दौरा, ट्रक खाई में गिरा; चालक घायल
यह भी पढ़ें: सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बस ने रौंदा, मौके पर मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।