Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के मरचूला में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:52 PM (IST)

    मरचूला के पास बाइक सवार खाई में गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। रामनगर का रहने वाला युवक बेकरी उत्पाद बेचकर मौलेखाल और अन्य बाजारों में आजीविका चलाता था। बीती शाम से वह लापता था। परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की और अगली सुबह पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बसौली पत्थर के पास खाई से शव बरामद किया।

    Hero Image
    युवक की मौत से परिवार में कोहराम। Jagran

    जासं, सल्ट। मरचूला क्षेत्र में फेरी वाला बाइक समेत खाई में जा गिरा। वह बीती शाम से लापता था। स्वजन रातभर तलाश में जुटे रहे। अगली सुबह पुलिस से मदद मांगी। रिजार्ट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर में उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसका शव बसौलीपत्थर की खाई से बरामद किया। युवक रामनगर का रहने वाला था और बेकरी का उत्पाद बेच आजीविका चलाता था। इधर स्वजन में कोहराम है।

    रामनगर का युवक रोजाना सल्ट ब्लाक के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में बाइक से फेरी लगा बिस्कुट आदि बेकरी की खाद्य सामग्री बेचने के लिए निकलता था। बीते रोज प्रात: उसकी घर पर बात हुई थी। स्वजन ने बताया कि बीती शाम लगभग तीन बजे रामनगर में बेकरी चलाने वाले युवक के बड़े मुसम्मिल ने फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

    इधर युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजन की चिंता बढ़ी। रामनगर में ही इधर उधर पता लगाने पर कोई सुराग नहीं लगा। रातभर दौड़भाग की गई लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं लगा। रविवार की प्रात: परिचित व स्वजन ने थाना पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। मरचूला की तरफ तलाश करने निकले। पुलिस भी खोज में जुटी।

    मोबाइल लोकेशन के आधार पर मरचूला मौलेखाल रोड पर बसौली पत्थर क्षेत्र में खाई की ओर बाइक गिरी पड़ी मिली। उसी दिशा में तलाश करने पर लगभग तीस मीटर गहरे में युवक का शव बरामद किया गया।

    अंदेशा है कि बीती शाम को तीन बजे के आसपास ही वह हादसे का शिकार हुआ हाेगा। रातभर मौके पर पड़े रहने और गंभीर चोट के कारण उसने दम तोड़ दिया होगा। सल्ट पुलिस ने लोगों की मदद से शव निकाला। पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी देवायल ले जाया गया है।