Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मिलेगी सौगात, 30 चिकित्सकों की होगी स्थाई नियुक्ति

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 02:26 PM (IST)

    नए साल में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात मिलने वाली है। लंबे समय से फैकल्टी की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में 30 चिकित्सकों की स्थाई नियुक्ति क ...और पढ़ें

    Hero Image

    अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

    संवाद सूत्र, जागरण अल्मोड़ा। इस बार नए साल की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के लिए शुभ संकेत ला रही है। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज को इस बार बंपर फैकल्टी मिलने वाली है। कॉलेज में अगले माह 30 फैकल्टियों की स्थाई नियुक्त होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को अस्तित्व में आए तीन साढ़े तीन साल से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन कॉलेज लंबे समय से फैकल्टियों की कमी से जूझ रहा है, यहां वर्तमान में भी केवल 55 फैकल्टियां ही तैनात हैं।

    लगातार साक्षात्कार के बाद भी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी दूर नहीं हो रही थी। लेकिन अब नए साल में मेडिकल कॉलेज में फैकल्टियों की कमी कई हद तक दूर होगी।

    कॉलेज को शीघ्र ही 30 नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने वाले हैं। जिससे कॉलेज प्रशासन समेत मरीजों को काफी हद तक लाभ मिलेगा। डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थियों को भी लाभ मिलेगा।

    अल्मोड़ा समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ से पहुंचते हैं मरीज

    मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में अल्मोड़ा समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में अब नए असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती से यहां पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर उपचार भी मिलेगा।


    मेडिकल कॉलेज को शीघ्र ही तीस नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने वाले हैं। नए प्रोफेसरों की तैनाती से कई हद तक डॉक्टरों की कमी दूर होगी।

                                                                            प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज