Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora Bus Accident: दीवाली की छुट्टी मना लौट रहे थे वापस, लेकिन रास्‍ते में ही आ गई मौत; सामने आई हादसे की वजह

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 04:42 PM (IST)

    Almora Bus Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। हादसा अल्मोड़ा-रामनगर स्टेट हाईवे पर ज्यूखड़ा चौड़ा बैंड के पास हुआ। बस में सवार यात्रियों में से अधिकांश दीपावली मनाकर अपने कार्यस्थल लौट रहे थे। मुख्यमंत्री ने मृतकों को चार लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    Almora Bus Accident: अल्मोड़ा के कूपी में ओवरलोड बस खाई में गिरी, 36 की मौत, 24 घायल

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Almora Bus Accident: जीएमओयू की ओवरलोड बस सल्ट तहसील स्थित कूपी के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। बस में 63 यात्री सवार थे, जिसमें से 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में 27 यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। यह हादसा कमानी पट्टा टूटने से हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों का नैनीताल जिले के उपजिला अस्पताल, रामनगर, तीन गंभीर को हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश व एक का एसटीएच हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: सात साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया अधेड़, हैवानियत की हद की पार

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है। सीएम ने मृतकों को चार लाख व घायलों को इलाज के लिए एक-एक लाख देने की घोषणा की है। घटना की जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर, परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है। मृतकों में 27 पुरुष व 9 महिलाएं हैं।

    हादसे की बड़ी बातें

    • सोमवार की सुबह छह बजे गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस संख्या यूके12पीए- 0061 पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक स्थित के बारातकिनाथ से 63 यात्रियों को लेकर रामनगर के लिए रवाना हुई थी।
    • अधिकतर यात्री दीपावली की छुट्टी में घर आये थे और वह अपने कार्य क्षेत्र को लौट रहे थे।
    • सुबह करीब आठ बजे अल्मोड़ा-रामनगर स्टेट हाईवे पर ज्यूखड़ाचौड़ा बैंड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
    • घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची राहत और बचाव कार्य चलाया।
    • घटना में 20 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि आठ लोगों ने रास्ते में और रामनगर अस्पताल में दम तोड़ा।
    • घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय, रामनगर चिकित्सालय, एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया।
    • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी ओवरलोड थी। गाड़ी में कुछ जोर से आवाज आई। शायद कमानी पट्टा टूट गया हो। जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम आलोक पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा मौके पर पहुंचे।

    टूटा हुआ कमानी पट्टा ले गए अधिकारी

    ज्यूखड़ाचौड़ा बैंड पर जिस जगह से बस खाई में गिरी थी वहां पर गाड़ी का कमानी पट्टा भी गिर गया था। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी मौके से वह पट्टा जांच के लिए अपने साथ ले गए।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: देहरादून में सुबह हल्का कुहासा छाने की आशंका, तीन जिलों में बारिश के आसार

    शाम तक चला राहत बचाव का कार्य

    अल्मोड़ा: पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम पहुंचने से पहले कूपी क्षेत्र के ग्रामीणों ने मौके में पहुंचकर रेस्क्यू का कार्य चलाया। हादसे के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों के बचाव, राहत का कार्य किया। शाम तक रेस्क्यू का कार्य चला। कई घायल व मृतक बस में फंसे हुए थे। जिन्हें निकालने में देरी हुई।

    दो घंटे और करीब 40 किमी चली बस

    चालक सहित 43 यात्रियों के लिए पास जीएमओयू की बस 2009 में खरीदी गई थी। बस इंदुदेवी निवासी बिरखेत, पोस्ट दिगोलीखाल, जिला पौड़ी के नाम पंजीकृत है। 63 यात्रियों से ओवरलोड बस दो घंटे करीब 40 किमी तक चली, लेकिन इस दौरान ना तो पुलिस ना ही एआरटीओ की नजर इस पर नहीं पड़ी। अगर नियमित चेकिंग होती तो हादसा टाला जा सकता था।

    दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा। - आलोक कुमार पांडे, डीएम, अल्मोड़ा