हरकत में आया प्रशासन, फर्जी बीपीएल कार्डधारकों की सूची तलब
रानीखेत में फर्जी बीपीएल कार्डधारकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया। फर्जीवाड़े के खुलासे को एसडीएम ने बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्डों की सूची तलब की है।
रानीखेत, [जेएनएन]: विकासखंड बेतालघाट के तमाम ग्राम पंचायतों में फर्जी ढंग से बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाने के मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है। फर्जीवाड़े के खुलासे को उप जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत वार बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्डों की सूची तलब कर ली है।
गरीबों के हक पर डाका डाल फर्जी ढंग से बीपीएल व अंत्योदय कार्ड बनाकर लाभ लेने का मामला उठने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने विकासखंड में ग्राम पंचायत वार बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड की सूची तलब कर ली है। उपजिलाधिकारी के अनुसार शीघ्र ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी तथा फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पढ़ें:-पत्नी ने फर्जी तरीके से बनवाया राशन कार्ड, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
बताते चलें कि गरीबों के हक पर डाका डाल संपन्न परिवारों से जुड़े लोगों ने फर्जी ढंग से बीपीएल व अंत्योदय कार्ड बना रखे हैं। दैनिक जागरण द्वारा मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद अब प्रशासन व खाद्य आपूर्ति विभाग भी फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।