Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक कर्मी की बेटी ने अवसाद में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Apr 2019 02:02 PM (IST)

    नई बस्ती के रामकुमार राय की शादीशुदा पुत्री अनीता सिंह ने बीती रात किसी वक्त एक कमरे में जाकर कुंडी से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैंक कर्मी की बेटी ने अवसाद में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

    वाराणसी, जेएनएन। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित टेलीफोन कॉलोनी में नई बस्ती के रामकुमार राय की शादीशुदा पुत्री अनीता सिंह ने बीती रात किसी वक्त एक कमरे में जाकर कुंडी से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब भाई जितेन्द्र ने रोशनदान से देखा तो उसकी बहन फंदे से लटकी हुई थी यह देख उसने शोर मचाना शुरू किया तो पिता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज रामशरीक गौतम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के पिता राम कुमार बैंक आफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर पद से रिटायर्ड है बताया कि अनिता की शादी अप्रैल 2017 में ग्राम बिन्दे थाना जलालपुर जौनपुर के मनोज कुमार से हुई थी। मनोज एक पशु चिकित्सक है शादी के लगभग 15 दिन बाद लड़की को ससुराल पक्ष वालों ने मायके पहुंचा दिया। तभी से लड़की यही पर रह रही थी और उसने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की परीक्षा भी पास कर ली थी। घर वालों के द्वारा दूसरी शादी करने पर लड़की के द्वारा हमेशा मना कर दिया जाता रहा। पिता ने बताया कि इन दिनों मेरी पुत्री अनिता डिप्रेशन में थी सम्भवतः इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया।