Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब-गजब इश्क: सात फेरों का बंधन तोड़ महिला ने प्रेमी संग जोड़ा रिश्ता, मनाते रहे घरवाले; बच्ची को भी छोड़ा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:31 PM (IST)

    मिर्जामुराद में एक विवाहिता ने इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के लिए अपने पति और बच्चे को छोड़ दिया। पुलिस और परिवार के समझाने के बावजूद वह प्रेमी के साथ रह ...और पढ़ें

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मिर्जामुराद। इंस्टाग्राम पर अजनबी युवक से चंद दिनों की दोस्ती की गांठ इतनी मजबूत पड़ गई कि दंपती के बीच बंधा सात जन्मों का बंधन कमजोर पड़ गया। विवाहिता अपने पति और मासूम बच्ची को छोड़ नए प्रेमी के साथ रहने की ठान ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मिर्जामुराद थाना पर पक्षकार पहुंचे तो पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया। सामाजिक ताना-बाना, रिश्तों की अहमियत आदि का सहारा लिया, लेकिन विवाहिता नहीं मानी। जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष युवती का बयान कराया, जिसमें विवाहिता की जिद को देख ससुराल व मायके वालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया।

    मीरजापुर जिले के चुनार थानांतर्गत एक गांव की युवती की शादी साढ़े तीन वर्ष पूर्व मिर्जामुराद के कछवांरोड पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता का पति गुजरात में काम करता है।

    चार माह पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए विवाहिता का संपर्क चंदौली जिले के अलीनगर थानांतर्गत एक गांव के दूसरे समुदाय के युवक से हुआ। उसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे तो रिश्ता धीरे-धीरे प्रगाढ़ होने लगा। कुल ढाई माह में दोनों में प्रेम का रंग इस कदर गाढ़ा हुआ कि विवाहिता अपनी मासूम बच्ची को ससुराल में छोड़कर प्रेमी संग मुंबई चली गई।

    वहां से लौटे तो दोनों चोलापुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। विवाहिता के ससुर द्वारा अप्रैल माह में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लाई। विवाहिता के ससुराल व मायका से स्वजन जुटे।

    विवाहिता किसी की बात न सुन प्रेमी संग ही रहने की जिद पर अड़ी रही। विवाहिता की बेटी को ससुराली अपने साथ रख लिए। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर प्रेमिका को कोर्ट भेज दिया गया।