वाराणसी कैंट स्टेशन का सबसे चौड़ा पुल जनवरी तक तैयार हो जाएगा, रेल यात्रियों को होगी सहूलियत
वाराणसी कैंट स्टेशन पर जनवरी तक एक चौड़ा पुल का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। इस सबसे बड़े पुल के तैयार हो जाने से बड़ी सहूलियत होगी। री-माडलिंग के सभी काम पूरे होने में और समय लगेगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : जनवरी तक कैंट रेलवे स्टेशन का स्वरूप काफी कुछ बदला-बदला नजर आएगा। 10 मीटर चौड़ा तीसरा ऊपरगामी पुल जनवरी तक तैयार हो जाएगा। कैंट स्टेशन के इस सबसे बड़े पुल के तैयार हो जाने से बड़ी सहूलियत होगी। री-माडलिंग के सभी काम पूरे होने में और समय लगेगा।
मंडल का अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन कैंट है। इस नगर की आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्ता के कारण वर्ष पर्यंत विश्व भर से इस नगर में बड़ी संख्या में पर्यटकों का वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर आवागमन होता है। ऐसे में यात्रियों तथा पर्यटकों को रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं का आधुनिकीकरण और इन्हें नया स्वरूप प्रदान करने की दिशा में वर्तमान समय में स्टेशन पर इस दिशा में अनेक कार्य प्रगति पर हैं।
मौजूदा समय में, उत्तर रेलवे का वाराणसी जंक्शन (कैंट ) स्टेशन देश के हर कोने से 100 से अधिक रेलगाड़ियों को प्रतिदिन संचालित करता है। इसमें भारत की बेहद प्रतिष्ठित और लोकप्रिय पहली सेमी-हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।
स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 70 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है
स्टेशन पर प्रतिदिन (औसतन) 70 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत स्टेशन के बाहरी संरचना का सौंदर्यीकरण, मौजूदा प्लेटफार्मों में सुधार, नए फुट-ओवर-ब्रिज का निर्माण और स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार का काम तेजी से चल रहा है।
यह उपरगामी पुल नए प्रवेश द्वार से स्टेशन के बाहर परिसर तक जाएगा। एक नंबर पर जाने वाले यात्रियों को इसकी सुविधा नहीं मिल पाएगी। कारण ऐसे यात्री प्रथम प्रवेश द्वार पर इस प्लेटफार्म पर आसानी से पहुंच जाएंगे। अन्य सभी प्लेटफार्म पर इससे यात्री आ-जा सकेंगे। सभी प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ियां भी होंगी।
इस पर तेजी से काम हो रहा है। जनवरी तक इस पुल का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
- गौरव दीक्षित कैंट निदेशक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।