Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी में कर रहे थे पीछा तो फॉर्च्यूनर में फंस गई बाइक, घसीटते हुए पहुंची पुलिस चौकी

    By Sonu singhEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sat, 27 Dec 2025 06:54 PM (IST)

    वाराणसी के भोजूबीर में एक फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। यूपी कॉलेज के छात्रों ने फॉर्च्यूनर का पीछा किया। बाइक फॉर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस घटना में दो छात्रों को हल्की चोटें आईं।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। भोजूबीर स्थित यूपी कॉलेज खेल मैदान से लौटते समय शनिवार की शाम फॉर्च्यूनर सवार युवकों की कार एक बाइक से हल्की टकरा गई। इसके बाद व‍िवाद बढ़ता देखकर चौकी तक गाड़ी ले गए जहां रास्‍ते में बाइक गाड़ी में ही फंसी रह गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना से गुस्साए यूपी कॉलेज के कुछ छात्र फॉर्च्यूनर का पीछा करते हुए महावीर चौराहा स्थित इंफिनिटी हॉस्पिटल के सामने तक पहुंच गए। वहां उन्होंने अपनी बाइक फॉर्च्यूनर के सामने खड़ी कर दी और फॉर्च्यूनर का शीशा खुलवाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान यूपी कॉलेज के दर्जनों छात्र भी वहां इकट्ठा हो गए।

    छात्रों द्वारा मारपीट के डर से फॉर्च्यूनर सवारों ने बाइक को धक्का देकर आगे निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक फॉर्च्यूनर के आगे फंस गई। इसके बाद फॉर्च्यूनर सवार युवक अर्दली बाजार पुलिस चौकी पहुंच गए, जबकि बाइक को घसीटते हुए ले जाने का यह दृश्य किसी फिल्मी सीन की तरह था। गनीमत यह रही कि बाइक का पेट्रोल लीकेज होने के बावजूद आग नहीं लगी, अन्यथा यह एक बड़ी घटना बन सकती थी।

    अफरा-तफरी की स्थिति में कैंट की अर्दली बाजार पुलिस ने सभी फॉर्च्यूनर सवारों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित कैंट थाने ले गई। इस दौरान यूपी कॉलेज के कई युवक पुलिस चौकी पर जुटने लगे। घटना में दो लड़कों को हल्की चोटें आईं। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के गार्जियन कैंट थाने आए और आपस में सुलह समझौता कर लिया। हालांकि, दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह घटना न केवल स्थानीय युवाओं के बीच तनाव का कारण बनी, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। पुलिस की तत्परता ने इस मामले को समय रहते संभाल लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।