Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood In Varanasi : काशी में गंगा का पानी शहर की ओर चला, पलट प्रवाह से न‍िचले इलाकों में भरा पानी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:16 PM (IST)

    Flood in Ganga वाराणसी में गंगा का जलस्‍तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गंगा में तीन से चार सेंटीमीट‍र तक जलस्‍तर लगातार बढ़ रहा है। वरुणा में पलट प्रवाह की वजह से नि‍चले इलाकों में पानी बढ़ने से दुश्‍वार‍ियां बढ़ रही हैं और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्ष‍ित स्‍थान की ओर पलायन कर रहे हैं।

    Hero Image
    वाराणसी में न‍िचले इलाकों की गल‍ियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। गंगा का जल स्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गंगा में पलट प्रवाह के कारण वरुणा नदी के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो चुका है। गुरुवार की रात आठ बजे तक गंगा का जल स्तर चेतावनी स्तर से कुछ ही सेंटीमीटर दूर था। उम्‍मीद है शाम तक गंगा का जलस्‍तर चेतावनी ब‍िंंदु पार कर जाएगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में सुबह आठ बजे गंगा का जलस्‍तर 69.92 मीटर पर चार सेमी प्रति घंटा की दर से जलस्तर में वृद्धि के साथ उफान जारी था। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रयागराज से बलिया तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरा बिंदु 71.262 मीटर है। जबक‍ि अधिकतम बाढ़ बिंदु 73.902 मीटर है। दूसरी ओर जौनपुर में गोमती के जलस्तर में भी वृद्धि शुरू हो चुकी है।

    वाराणसी में जिला प्रशासन बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने की वजह से अलर्ट मोड में है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार रात 11 बजे तक गंगा के जल स्तर में प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर की दर से वृद्धि हो रही थी। जबक‍ि शुक्रवार की सुबह भी गंगा का रुख बढ़ाव की ओर है। वहीं घाट क‍िनारे शवों का दाह छत या ऊंचे स्‍थान की ओर बरकरार है।

    गंगा का यह रौद्र रूप स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने की तैयारी कर ली है। जल स्तर की वृद्धि के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

    स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और यदि यह वृद्धि इसी गति से जारी रही, तो कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय रहने और स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। जबक‍ि लगातार बाढ़ का पानी बढ़ने की वजह से काशी व‍िश्‍वनाथ धाम के भीतर भी पानी प्रवेश कर सकता है।

    गंगा नदी के किनारे बसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। इसके अलावा, स्थानीय निवासियों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों में आवश्यक सामग्री का भंडारण करें और सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखें।

    इस बीच, मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे जल स्तर में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में, प्रशासन ने सभी नागरिकों से संयम बनाए रखने और बाढ़ के रुख पर नजर बनाए रखने की अपील की है। वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ने की इस स्थिति ने सभी को चिंतित कर दिया है और प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए तत्पर है।

    यह भी पढ़ें : Varanasi weather Report : वाराणसी में बादलों ने ग‍िराया पानी और पारा, उमस में आएगी कमी