Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi weather Report : वाराणसी में बादलों ने ग‍िराया पानी और पारा, उमस में आएगी कमी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:55 AM (IST)

    Weather Report वाराणसी में बादलों की सक्र‍ियता की वजह से तापमान में जहां कमी आई है वहीं दूसरी ओर बूंदाबांदी से उमस में भी काफी कम आई है। मौसम व‍िभाग ने आगे भी तापमान के साथ उमस में कमी दर्ज की गई। मौसम व‍िभाग ने बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

    Hero Image
    वाराणसी में बादलों की सक्र‍ियता से तापमान में भी कमी आई है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में शुक्रवार की रात से ही बादलों की सक्रियता बनी रही और मानसूनी बारिश का दौर रह रहकर जारी रहा। सुबह सावन की फुहारों ने मौसम का रुख बेहतर किया, जिससे तापमान में भी कमी आई। ठंडी हवाओं के चलते उमस का असर कम रहा और वातावरण में सावन की फुहारों ने गर्मी और उमस से लोगों को राहत प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष मानसून ने वाराणसी में समय से पहले दस्तक दी है, जिससे स्थानीय लोगों को उमस से राहत भी म‍िली। बारिश के कारण न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि यह कृषि के लिए भी लाभकारी साबित हो रही है। किसानों के लिए यह समय फसल की बुवाई का है और बारिश ने उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

    सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे सूरज की किरणें भी नदारद रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव ने न‍िपटने  के ल‍िए प्रशासन‍िक तैयारियां पूरी हैं।

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक वाराणसी में अब तक हुई है। यह स्थिति न केवल कृषि के लिए, बल्कि जलस्‍तर दुरुस्‍क करने के ल‍िए महत्वपूर्ण है।

    वाराणसी में सुबह आफ‍िस जाने वालों के ल‍िए बारिश ने चुनौती तो दी लेक‍ि सावनी फुहार ने लोगों को राहत भी दी। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस फुहार का आनंद भी लेते नजर आए। वहीं उमस से राहत म‍िली तो ठंडी हवाओं ने लोगों को पसीने से राहत भी दी।

    वाराणसी में मानसूनी बारिश ने न केवल मौसम को सुहावना बनाया है, बल्कि लोगों के जीवन में भी एक नई ऊर्जा का संचार किया है। सभी को उम्मीद है कि यह बारिश आगे भी जारी रहेगी और सभी के लिए सुखद अनुभव प्रदान करेगी।

    बीते चौबीस घंटों में अधि‍कतम तापमान 30.8 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस दर्ज क‍िया गया जो सामान्‍य से 2.5 डि‍ग्री कम रहा। न्‍यूनतम तापमान 25.4 डि‍ग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज क‍िया गया जो सामान्‍य से 0.8 डि‍ग्री कम रहा। आर्द्रता इस दौरान अधि‍कतम 89 फीसद और न्‍यूनतम 83 फीसद दर्ज किया गया। वहीं इस दौरान मामूली बार‍िश भी दर्ज की गई। मौसम वि‍ज्ञान‍ियों के अनुसार पूर्वांचल में मौसम का रुख बार‍िश के अनुकूल बना हुआ है। वातावरण में नमी का स्‍तर बढ़ा तो बादल आगे भी बूंदा बांदी कराएंगे। 

    यह भी पढ़ें Flood In Varanasi : काशी में गंगा का पानी शहर की ओर चला, पलट प्रवाह से न‍िचले इलाकों में भरा पानी