Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विद्यापाठी में छात्र गुटों में मारपीट व पथराव, छह घायल

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 15 Oct 2017 12:52 PM (IST)

    शोभित सिंह की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने प्रिंस सिंह, विकास पांडेय व सत्या यादव सहित अन्य बाहरी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    काशी विद्यापाठी में छात्र गुटों में मारपीट व पथराव, छह घायल

    वाराणसी (जेएनएन)। काशी ​विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को भारत माता मंदिर गेट पर छात्रों के दो गुटों में भिड़त हो गई। इस दौरान ईंट-पत्थर चलाए गए। इसमें एक छात्र का सिर फूट गया। आधा दर्जन चोटिल हो गए और चार बाइकें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। एक गुट के आक्रोशित छात्र दूसरे गुट पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिगरा थाने में धरने पर बैठ गए। आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज होने तक छात्रों का जमावड़ा लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभित सिंह की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने प्रिंस सिंह, विकास पांडेय व सत्या यादव सहित अन्य बाहरी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी में आरोपी छात्रों पर जानलेवा हमला करने, दस बाइक तोड़ने, आग लगाने का प्रयास करने, पांच हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया गया है।

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद पर दो छात्र दावेदारी ठोक रहे हैं। दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। इस क्रम में अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे वाल्मिकी उपाध्याय समर्थकों के साथ दोपहर 1.30 बजे भारत माता मंदिर पर पहुंचे ही थे कि दूसरे गुट के छात्रों ने हमला कर दिया। इसमें शोभित का सिर फूट गया।

    वाल्मिकी सहित आधा दर्जन समर्थक भी चोटिल हो गए। ईंट-पत्थर चलने से भगदड़ मच गई। वहीं शोभित मेडिकल करा कर सिगरा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दूसरी ओर छात्रों के दूसरे गुट की ओर से सुनील सोनकर ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

    यह भी पढ़ें: एलकेजी के छात्र ने पैंट में की टॉयलेट तो स्कूल की दाई ने उसी बच्चे से कराई सफाई

    चीफ प्रॉक्टर को घेरा: सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने बाल्मिकी के समर्थकों ने चीफ प्रॉक्टर को भी घेरा। समर्थकों का आरोप है कि छात्रावास में अराजक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। वाल्मिकी का प्रचार करने वालों को धमकी दी जा रही है। इससे मारपीट की आशंका है। चीफ प्रॉक्टर ने छात्रावास की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें: यूपी टीईटी 2017 का पेपर लीक होने की चर्चा, अधिकारियों ने बताया अफवाह