कैंटोनमेंट की तरफ नहीं जा सकेंगे आज वाहन, क्रिसमस मेले की वजह से हुआ रूट डायवर्जन
वाराणसी में क्रिसमस के अवसर पर कैंटोनमेंट स्थित चर्च में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नदेसर की ओर जाने वाल ...और पढ़ें

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। क्रिसमस के अवसर पर कैंटोनमेंट स्थित चर्च में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नदेसर की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध सुबह दस बजे से लेकर समारोह समाप्त होने तक लागू रहेगा। इस दौरान इंडिया होटल चौराहा से लेकर शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहनों को चौकाघाट की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा। इंडिया होटल चौराहा से आने वाले वाहनों को मिंट हाउस तिराहा की ओर भेजा जाएगा, जबकि शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे से वाहन डाक बंगला की तरफ जाएंगे। मिंट हाउस तिराहे से नदेसर होकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
क्रिसमस मेला से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से जर्सी बैरियर हटाकर मिंट हाउस की दिशा में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, गुरुबाग से रामापुरा की ओर चार और तीन पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। सोनारपुरा से गौदोलिया की ओर भी चार पहिया और तीन पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। रेवड़ी तालाब से खारी कुंआ की दिशा में भी चार पहिया और तीन पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
वाहनों की पार्किंग के लिए निम्नलिखित स्थान निर्धारित किए गए हैं: डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान, सेंट मेरी स्कूल के सामने, छोटी कटिगं मेमोरियल कटिगं मैदान, बड़ी कटिगं मैदान, बेनिया बाग पार्किंग, मजदा पार्किंग, और गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए उपलब्ध होगी।
प्रशासन ने क्रिसमस समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात नियमों का सम्मान करें। इस आयोजन के दौरान सभी को सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। वाराणसी में क्रिसमस के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।