Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में स्नान के बाद अब वाराणसी में लगेगा संतों का डेरा, प्रशासन ने जारी किया रूट डायवर्जन

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 07:58 AM (IST)

    Route Diverssion In Varanasi वाराणसी में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संत प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के बाद रविवार को शहर में प्रवेश करेंगे। संतों की यात्रा दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। शहरियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं।

    Hero Image
    जून अखाड़ा के संत आज जाएंगे जापेश्वर मठ, छह घंटे शहर में रहेगा

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संत प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के बाद रविवार को शहर में प्रवेश कर जापेश्वर मठ (बैजनत्था) जाएंगे। संत जनों की यात्रा शहर सुगम हो इसके लिए यातायात विभाग ने शहरियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय ने बताया कि संतों की यात्रा दोपहर में 12 बजे से शाम छह बजे तक गुजरेगी। संत जन शहर में रखौना से प्रवेश कर परमपुर, अकेलवा, थाना लोहता, चादपुर, थाना मंडुवाडीह, मंडुवाडीह चौराहा, महमूरगंज ओवरब्रिज, आकाशवाणी, रथयात्रा चौराहा, हनुमान मंदिर रथयात्रा के रास्ते पड़ाव स्थल जापेश्वर मठ, बैजनत्था वाराणसी पहुंचेंगे। शहरियों को छह घंटे आवाजाही में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं।

    • अखरी या बीएचयू से भिखारीपुर, मंडुवाडीह, लहरतारा होते हुए फुलवरिया अथवा कैंट की तरफ जाने वाले वाहन ककरमत्ता ओवरब्रिज के नीचे से महमूरगंज तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
    • मलदहिया, साजन, सिगरा, रथयात्रा के रास्ते बीएचयू की ओर जाने वाले वाहन मलदहिया से धर्मशाला तिराहा फिर लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे से महमूरगंज तिराहा, भिखारीपुर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
    • बीएचयू से चेतमणि, कमच्छा, रथयात्रा के रास्ते सिगरा, साजन सिनेमा की तरफ जाने वाले वाहन कूड़ाघर भेलूपुर से शंकर पोखरा से खोजवां पुलिस चौकी के बगल से सीधे ककरमत्ता निकलेगें, वहां से ककरमत्ता ओवरब्रिज के नीचे से महमूरगंज तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

    बंद रहेगा यह मार्ग वाराणसी

    चेतमणि से कमच्छा, रथयात्रा होते हुए सिगरा, साजन सिनेमा जाने वाला मार्ग दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इसलिए जनसामान्य के लोग उक्त मार्ग में जाने से बचें। जूलुस को देखते हुए उक्त मार्ग में कभी भी डायवर्जन कराया जा सकता हैं।

    प्रयागराज के लिए चलीं 260 अतिरिक्त बसें, 30 फीसदी बढ़े यात्री

    काशी से प्रयागराज महाकुंभ जा और आ रहे श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ का असर शनिवार को भी दिखा। इसे नियंत्रित करने के लिए रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र से शाम तक 260 अतिरिक्त बसें चलाई गईं। वहीं, प्रयागराज रूट पर आवागमन करने वाली ट्रेनों में पूरी तरह से कब्जा रहा। रोडवेज बस से प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या खासी रही।

    वहीं, यहां जाने वाले श्रद्धालु भी 30 फीसद तक बढ़ गए। देर शाम तक बस अड्डे पर भीड़ रही। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। कैंट और बनारस आने वाली कुंभ स्पेशल गाड़ियों समेत लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों के कोच में भारी भीड़ रही।

    इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: बढ़ी भीड़ तो रेलवे ने जारी किया अलर्ट, दस फरवरी से बदल जाएगी सभी स्टेशनों की पूरी व्यवस्था

    comedy show banner
    comedy show banner