Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: वाराणसी से हैदराबाद के लिए एक और सीधी विमान सेवा, इस खास वजह से लिया गया फैसला

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:53 AM (IST)

    एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 मई से वाराणसी और हैदराबाद के बीच एक और सीधी विमान सेवा शुरू करेगी। यह एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस रूट पर तीसरी उड़ान होगी जिससे कुल सात विमान अब इस मार्ग पर चलेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तार के साथ दक्षिण भारतीय यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    वाराणसी से हैदराबाद के लिए एक और सीधी विमान सेवा

    संवाद सूत्र, जागरण, बाबतपुर। वाराणसी से हैदराबाद के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा एक मई से शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस रूट पर यह तीसरी विमान सेवा होगी। अब वाराणसी से हैदराबाद के बीच कुल सात विमान संचालित होंगे जिसमें तीन एयर इंडिया एक्सप्रेस, तीन इंडिगो एयर, अकासा एयर की एक विमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमानन कंपनी ने शेड्यूल जारी करने के साथ टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। वाराणसी से हैदराबाद सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी।

    जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान आइएक्स 2978 सुबह 8.30 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर 10.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर यही विमान आइएक्स 2978 बनकर सुबह 11.05 बजे गाजियाबाद के लिए उड़ान भरकर दोपहर 12.40 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही विमान आइएक्स 2979 बनकर दोपहर 1.35 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरकर 3.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर 3.40 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: संकट मोचन मंदिर में सुरों की गंगा वाराणसी में सांगीतिक महोत्सव, देश-विदेश से आएंगे कलाकार

    वाराणसी एयरपोर्ट। जागरण


    बतादें कि हैदराबाद के लिए कुल छह विमान पहले से ही चल रही है लेकिन दक्षिण भारत से वाराणसी के बीच लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस रूट पर एक और विमान संचालित करने का निर्णय लिया है। हैदराबाद के अलावा दक्षिण भारत के बैंगलुरु के लिए रोज आठ विमान, चेन्नई के लिए दो विमान संचालित होते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे नेपाली दंपति, अचानक बच्चा हो गया गायब; मचा हड़कंप

    वहीं, कोच्चि और त्रिवेंद्रम के बीच विमान सेवा की मांग काफी दिनों से थी। अब हैदराबाद के लिए एक और विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा एक मई से शुरू होगी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने से दक्षिण भारत के अधिक यात्री काशी आ रहे हैं।