Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे नेपाली दंपती, अचानक बच्चा हो गया गायब; मचा हड़कंप
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए नेपाल के एक दंपती का चार साल का बेटा खो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को एक घंटे के भीतर ढूंढ निकाला और परिवार को सौंप दिया। दूसरी घटना में पांडेपुर में एक भटकी हुई आठ वर्षीय बच्ची को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों परिवारों को राहत मिली।

संवाद सहयोगी, जागरण वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए नेपाल के दंपती का चार साल का बेटा गुम हो गया। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बरामद कर लिया।
नेपाल के बीरगंज के रहने वाले रमाकांत ठाकुर पत्नी व चार साल के बेटे रेयांश के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। गेट नंबर दो सरस्वती फाटक से मंदिर की तरफ जाने के दौरान बेटे का हाथ छूट गया और वह गुम हो गया। इससे दंपती के होश उड़ गए और बेटे की तलाश में इधर-उधर दौड़ने लगे। स्थानीय लोगों के कहने पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी से संपर्क किया।
उन्होंने तत्परता बरती और कैमरों व स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे की तलाश में जुट गए। उन्हें जानकारी मिली की बच्चा त्रिपुरा भैरवी तिराहा के पास है। तत्काल वहां पहुंचकर उसे बरामद किया और दंपती को सौंप दिया। वहीं आठ साल की अन्वी उपाध्याय को लेकर उसकी मौसी अनामिका उपाध्याय सुधाकर महिला महाविद्यालय गई थी।
पुलिस ने एक घंटे में बच्चे को खोज निकाला। जागरण
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: संकट मोचन मंदिर में सुरों की गंगा वाराणसी में सांगीतिक महोत्सव, देश-विदेश से आएंगे कलाकार
इसी दौरान बच्ची परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच गई। अन्वी को अपने साथ न देखकर अनामिका परेशान हो गई। वहीं, बच्ची भटकते हुए आशापुर चौराहा पहुंच गई। उसे रोता देखकर महिला सिपाही आशापुर पुलिस चौकी ले गई और वायरलेस से बच्ची के बारे में सूचना सभी थाना-चौकी पर प्रसारित कराया।
काफी तलाश के बाद बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराने पांडेयपुर पुलिस चौकी पहुंची उसकी मौसी को चौकी प्रभारी श्रीराम उपाध्याय ने बताया कि बच्ची आशापुर पुलिस चौकी पर है। वहां पहुंचने पर स्वजन को सौंप दिया गया।
इसे भी पढ़ें- कोयला जलाकर 95 हजार टन 'लेड' वायुमंडल में घोल रहे चीन-भारत, ये कितना खतरनाक? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।