STF के अंगद व अमित श्रीवास्तव को वीरता पदक, कुख्यात मुन्ना बजरंगी के शार्प शूटर को किया था ढेर
वाराणसी एसटीएफ के इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव और दारोगा अंगद यादव को वीरता पदक के लिए नामित किया गया है। यह पदक किसी व्यक्ति के जीवन और संपत्ति को बचाने अपराध रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में दिखाई गई वीरता के लिए दिया जाता है। दोनों ही जांबाजों ने 2021 में मुन्ना बजरंगी गैंग के शार्प शूटर दीपक वर्मा को मुठभेड़ में ढेर किया था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी के इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव और दारोगा अंगद यादव को वीरता पदक (गैलेंट्री मैडल) पदक के लिए नामित किया गया है। यह पदक किसी व्यक्ति के जीवन और संपत्ति को बचाने, अपराध रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में दिखाई गई वीरता के लिए दिया जाता है।
एसटीएफ के दोनों ही जांबाज अमित श्रीवास्तव और अंगद यादव 2021 में 13 सितंबर को वाराणसी के थाना चौबेपुर अंतर्गत मुन्ना बजरंगी (अब मृत) गैंग के शार्प शूटर और एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी दीपक वर्मा को मुठभेड़ में घायल करते हुए पकड़ा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मारे गए बदमाश दीपक के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज थे।
देवरिया सलेमपुर तहसील के ग्राम चकरवा बहोरदास निवासी 2001 बैच के सब-इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने वर्ष 22 में दो लाख के इनामी मनीष सिंह, 50 हजार के इनामी राजेश दुबे को 2020 में मार गिराया था।
साहसिक मुठभेड़ के लिए अमित को 2015 में पराक्रम पदक, 2018 में प्रशंसा पदक, 2020 में प्रशंसा पदक स्वर्ण, 2024 में अति विशिष्ट उत्कृष्ट मेडल, 2025 में शौर्य के लिए सराहनीय पदक के बाद अब वीरता का सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है। वीरता पदक पाने वाले 2015 बैच के दारोगा अंगद यादव गाजीपुर के ग्राम अन्धऊं निवासी हैं।
कारागार व पुलिस सेवा में बेहतर कार्य कराने वाले आठ कर्मी होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में बलिदानियों के स्वजन का सम्मान होगा। वहीं कारागार व पुलिस सेवा में बेहतर योगदान देने के लिए आठ कर्मियों को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में सम्मानित किया जाएगा। जिला जेल में तैनात हेड वार्डर संतोष कुमार व महिला जेल की वार्डर बिट्टो यादव को गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं जेल की वार्डर सिखा पटेल और कविता देवी को रजत पदक, प्रशस्ति पत्र मिला।
जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सिखा पटेल और कविता देवी की ड्यूटी महाकुंभ में लगी है, इससे इन्हें डीआइजी प्रयागराज और संतोष कुमार व बिट्टो यादव के जिलाधिकारी पुरस्कृत करेंगे। उधर, पुलिस सेवा में बेहतर योगदान देने वाले चार पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है। इसमें सीओ ज्ञानपुर के चालक दैयान खां और पुलिस लाइन में तैनात पुष्पेन्द्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा। इसी तरह सर्विलांस में बेहतर कार्य करने वाले गोपाल खरवार और नीरज यादव को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ बलिदानी शीतल पाल की स्वजन मनराजी देवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पारसनाथ मौर्य के पुत्र प्रमोद चन्द्र मौर्य, शहीद सुलभ उपाध्याय के पौत्र आशीष उपाध्याय और शहीद झूरी सिंह के पौत्र रामेश्वर सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।