UP हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी लगातार छठी बार पहले स्थान पर, स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा है सुधार
प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (सितंबर) में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है जिसमें वाराणसी पहले स्थान पर है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अभी तक की उपलब्धि 79 प्रतिशत जबकि सितंबर माह की उपलब्धि 84 प्रतिशत है। सितंबर माह की उपलब्धि 66 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष की 58 फीसदी है। इस तरह से देखा जाए तो वाराणसी की स्थिति प्रदेश की उपलब्धि से काफी बेहतर है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में एक बार फिर से वाराणसी ने 80 फीसदी स्कोर हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में जनपद लगातार छठी बार पहले स्थान पर आया है।
हाल ही में प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (सितंबर) में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है, जिसमें वाराणसी पहले स्थान पर है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अभी तक की उपलब्धि 79 प्रतिशत, जबकि सितंबर माह की उपलब्धि 84 प्रतिशत है।
प्रदेश की सितंबर माह की उपलब्धि 66 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष की 58 फीसदी है। इस तरह से देखा जाए तो वाराणसी की स्थिति प्रदेश की उपलब्धि से काफी बेहतर है।
यह भी पढ़ें: Eye Flu: वाराणसी के अस्पतालों में आई फ्लू पीड़ितों के लिए अलग OPD, बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
माह डैशबोर्ड के अनुसार संस्थागत प्रसव में 99.64 प्रतिशत, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व जांच (हीमोग्लोबिन) में 100 फीसदी, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल में 100 प्रतिशत, बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण में 100 प्रतिशत, टीबी नोटिफिकेशन में 100 प्रतिशत, गर्भावस्था के दौरान एचआइवी की जांच में 100 प्रतिशत, आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान समेत परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों (अंतरा, छाया, कापर-टी, पीपीआइयूसीडी व आईयूसीडी), सीएचसी पर प्रसव के सापेक्ष सिजेरियन प्रसव समेत 16 संकेतकों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वाराणसी को पहला स्थान मिला है।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि यही उपलब्धि लगातार बनी रहे, इसके लिए समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारियों, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक, डाटा आपरेटर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को तत्परता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।