Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: 80 सीसीटीवी कैमरों के सहारे तितली गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:13 PM (IST)

    वाराणसी में भेलूपुर पुलिस ने तितली गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवरात और साढ़े छह लाख रुपये की नकदी बरामद की है। इसके अतिरिक्त अदलहाट में हुई लूट के एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से सोना बरामद हुआ है।

    Hero Image
    तितली गैंग के सदस्यों के साथ एडीसीपी सरवणन टी दाएं व एसीपी गौरव कुमार बाएं।-स्रोत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। लाखों की चोरी करने के बाद पुलिस को चकमा दे रहे तितली गैंग के बदमाश शुक्रवार को अस्सी पुलिया के निकट भेलूपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वारदात के बाद भागे बदमाशों को पुलिस पहले सीसीटीवी कैमरे के जरिए पहचान किए, उसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए तो सभी छह एक साथ हत्थे चढ़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से चोरी के जेवरात बेचकर अर्जित की गई गए साढ़े छह लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं। बरामद जेवरात और रुपये के बारे के बारे में और विस्तृत जानकारी के लिए भेलूपुर पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। एडीसीपी सरवणन टी ने एसीपी गौरव कुमार और भेलूपुर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

    सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पांच जुलाई की देर रात घटना हुई थी। डा. आभा श्रीवास्तव ने केस दर्ज कराया तो पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई। डा. के घर लगे सीसीटीवी और आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के सहारे जांच आगे बढ़ी तो 80 से ज्यादा वीडियो फुटेज की जांच में बदमाशों की पहचान हो गई।

    पुख्ता प्रमाण के बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा तो लंका क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अभिषेक राजभर, बाबू सोनकर, नगवां निवासी करण सोनकर, शिवाला घाट भेलूपुर निवासी आशीष सोनी, राकेश पांडेय पकड़े गए। तितली गैंग पूर्व में सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसमें करोड़ों की चोरी की बात सामने आई थी।

    तितली गैंग के मास्टर माइंड बाबू और अभिषेक

    तितली गैंग के मास्टर माइंड कुख्यात बाबू सोनकर और अभिषेक कुख्यात हैं। अभी तक की जांच में पता चला कि तितली गैंग के सदस्य को अपने सीने और हाथ पर तितली का टैटू लगाना पड़ता है। इस गैंग के दो बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बाबू के खिलाफ 11 मुकदमें और अभिषेक के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज हैं।

    इन सामानों की हुई बरामदगी

    सोने के दो कंगन, एक चेन, दो अंगुठी, चार टप्स, एक मंगलसूत्र, एक नथुनी, चांदी की एक कमरधनी, 10 पायल, एक चेन, दो बिछिया, एक मछली और 6 लाख 50 हजार रुपये की नकदी, जिसे चोरी के जेवरात बेचकर अर्जित किए गए थे।

    पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, दारोगा विकास कुमार मिश्र, पार्थ तिवारी, हिमांशु मिश्रा, आयुष पांडेय, कांस्टेबल सुमित शाही, सूरज भारती आदि मौजूद रहे।

    सोना बचाने को नेपाल तक भागा समीर, लेकिन वाराणसी में दबोचा गया

    27 जून को साथियों के साथ अदलहाट के स्वर्णकार गोपाल को आटो में लूटने का आरोपित रोहनिया के करसड़ा स्थित बुनकर कालोनी निवासी कुख्यात समीर अंतत: शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे आदमपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ही चंदन शहीद मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस दो बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना के बाद 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था।

    दो बदमाशों के पास से स्वर्णकार के बैग से चोरी चांदी की सिल्ली बरामद हो गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को मुख्य अभियुक्त के बारे में सटीक जानकारी हो गई थी, जिसके बाद से ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रात-दिन उसका पीछा कर रही थी। समीर बचाव के लिए मऊ के रास्ते नेपाल तक भागा, लेकिन उसे राहत नहीं मिली।

    उसके पास से 413 ग्राम सोना बरामद हो गया। आरोपित के पास से चोरी में प्रयुक्त बुलेट भी जब्त की गई है। आरोपित के खिलाफ आदमपुर, लंका, शिवपुर, चेतगंज समेत विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर, एसओजी प्रभारी गौरव कुमार सिंह समेत पुलिस टीम मौजूद रही।

    यह था पूरा मामला

    मीरजापुर के अदहलहाट निवासी गोपाल 27 जून को वाराणसी के लिए चले थे। वे अदलहाट से आटो पकड़कर पड़ाव चौराहा पहुंचे थे। पड़ाव से मैदागिन पहुंचने के लिए आटो में सवार हुए। आटो में चार लोग सवार थे, जिन्होंने गोपाल के बैग के पड़े 22 ग्राम की सोने की सिल्ली, 410 ग्राम कच्चा सोना, 640 ग्राम चांदी की सिल्ली और 4200 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी।पुलिस के लिए यह चोरी एक चुनौती के रूप में थी, जिसे पुलिस पूरा कर लिया।

    comedy show banner