महानगरी एक्सप्रेस से बुजुर्ग दंपति का बैग उड़ाया, चेन, टॉप्स और पायल पर हाथ किया साफ
वाराणसी कैंट स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग दंपति का हैंडबैग चोरी हो गया जिसमें नकदी गहने और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। हाल के दिनों में ट्रेनों खासकर एसी कोचों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे यात्रियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। एक अन्य घटना में कैंट स्टेशन पर ही एक यात्री की जेब काटी गई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी । कैंट रेलवे स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस में सवार बुजुर्ग दंपति का चोरों ने हैंड बैग पार कर दिया। बैग में सोने की चेन, कान का टप्स और एक जोड़ी पायल व जरूरी दस्तावेज के अलावा 47 सौ रुपये नकदी भी रखे थे। तहरीर के आधार पर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सारनाथ स्थित पहाड़िया निवासी अजीत कुमार राय ने शिकायती पत्र में बताया कि वह 16 सितंबर को अपने मां-पिता को गाड़ी संख्या - 22178 महानगरी एक्सप्रेस में बैठाकर लौट आए। ट्रेन के बी-1 बोगी की बर्थ संख्या -3 और 7 पर उनके माता पिता का रिजर्वेशन था। उन्होंने बताया कि कैंट स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद उनके माता पिता को हैंड बैग चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने इसकी सूचना अपने पुत्र अजीत को दी।
ट्रेन में चोरी की घटनाएं बढ़ीं
हाल के दिनों में ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। खासकर वातानुकूलित कोच में सफर कर रहे यात्री ज्यादा निशाना बनाए जा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से ही वातानुकूलित सेकेंड क्लास में सीट आरक्षित कराई जाती है।
रेलवे इसके लिए ज्यादा किराया भी वसूलता है, लेकिन फिर भी सुरक्षा मामले को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही। हाल के दिनों की घटनाओं पर गौर करें तो एक दर्जन घटनाएं हो चुकी है। प्रत्येक घटनाएं मीडिया में सुर्खियां बनती है, लेकिन उसके बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते हैं।
कैंट स्टेशन पर कटी यात्री की जेब, एटीएम से निकाले 30 हजार
कैंट रेलवे स्टेशन पर उचक्के ने एक यात्री की जेब काट ली। उचक्कों ने एटीएम कार्ड के जरिए बारी-बारी से 30 हजार रुपये निकाल लिए। गत 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर दर्ज शिकायत को घटना क्षेत्र कैंट जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ के बालोद निवासी यशवंत कुमार साहू के अनुसार वह 22 जुलाई की रात 8.15 बजे अपनी पत्नी के साथ प्लेटफार्म नंबर एक से आठ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। बताया कि पर्स में रखे एटीएम कार्ड से उचक्कों ने पैसा निकाल लिया। इसकी शिकायत रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर भी की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।