वाराणसी में 206.92 करोड़ की लागत से हो रहा स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण, पढ़ें कहां तक पहुंचा कार्य
Varanasi News सिगरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ने आकार लेना शुरू कर दिया है। वाराणसी स्मार्ट सिटी ने नवंबर के अंत तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लेने का दावा किया है। इस क्रम में 90 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास जुलाई 2022 में किया गया था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ने आकार लेना शुरू कर दिया है। वाराणसी स्मार्ट सिटी ने नवंबर के अंत तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लेने का दावा किया है। इस क्रम में 90 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास जुलाई 2022 में किया गया था। खेलो इंडिया योजना के तहत 206.92 करोड़ की लागत से सूबे का पहला मल्टी-स्पोर्ट्स मल्टीलेवल आधुनिक इंडोर स्टेडियम तीन फेस में बन रहा है।
14 हजार वर्ग मीटर में हो रहा निर्माण
प्रथम फेस में 14 हजार वर्ग मीटर में बहु मंजिला मल्टी स्पोर्ट्स व बहुउद्देश्यीय हाल बन कर तैयार हो गया है। इसके अलावा बैंक्वेट हाल, मीटिंग रूम, जिम, पुस्तकालय, रेस्तरां, वीआइपी लाउंज निर्माण पूरा हो गया है।
वहीं द्वितीय व तृतीय फेस में नेशनल सेंटर फार एक्सीलेंस, काम्बैट स्पोर्ट्स हेतु बिल्डिंग, फील्ड ड्रेसिंग रूम, हास्टल ब्लाक, फिट इंडिया जोन एवं फुटबाल, हाकी, लान टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबाल के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें: घर से आ रही थी बदबू, बेटे से पूछा तो बोला- चूहा मरा होगा; पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश...
स्टेडियम को मार्च 2024 तक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड, मल्टीलेवल हास्टल डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा इनडोर गेम की सुविधा होगी। गेम के हिसाब से इसका फ्लोर आटोमैटिक चेंज होगा। इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंटर नेशनल स्तर का स्विमिंग पूल, बास्केटबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, नेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वालीबाल खेल हो सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।