UP News: घर से आ रही थी बदबू, बेटे से पूछा तो बोला- चूहा मरा होगा; पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश...
Varanasi Latest News राम घाट मोहल्ले के गोला गली के एक तल्ले के मकान में बुधवार को किशोर वाही नाम के वृद्ध का शव मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने बेटे सुमित वाही से पूछा तो उसने कहा कि चूहा मरा होगा। पड़ोसियों ने ससुराल वालों को सूचना दी। उन्होंने पुलिस ने सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Varanasi News) राम घाट मोहल्ले के गोला गली के एक तल्ले के मकान में बुधवार को किशोर वाही नाम के वृद्ध का शव मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने बेटे सुमित वाही से पूछा तो उसने कहा कि चूहा मरा होगा।
पड़ोसियों ने ससुराल वालों को सूचना दी। उन्होंने पुलिस ने सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। लोगों का कहना है कि मौत तीन दिन पहले होने की आशंका है।
राम घाट में वृद्ध किशोर वाही (60 वर्ष) की जनरल स्टोर्स की दुकान है। उनको एकमात्र पुत्र सुमित वाही (35 वर्ष) है, जो बगल के कमरे में रहता था। वह दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है। उसका इलाज चल रहा है।
लड़के से पूछने पर बोला- चूहा मरा होगा
मंगलवार को उस भवन से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने लड़के से पूछा तो उसने बताया कि चूहा मरा होगा। बुधवार को जब अधिक बदबू होने लगी तब पड़ोसियों ने वाही के ससुराल पक्ष को सूचना दी। मौके पर साले सुरेन्द्र खन्ना पहुंचे। उन्होंने पूलिस को सूचना दी।
तत्काल थाना प्रभारी समेत अन्य लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर देखा तो उसमें शव पड़ा था। सुरेन्द्र खन्ना ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही किशोर को गिरने से चोट आई थी। हम लोगों ने आकर अस्पताल में दिखाया भी था। फिर जांच के लिए दो दिन पूर्व फोन किया तो फोन बंद था।
इसे भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज है! सपने पूरे करने के लिए दो दोस्तों ने शुरु की चोरी, इस तरह वारदात को देते थे अंजाम
लड़के से पूछा तो कहा कि पिता ठीक हैं और आज ऐसी सूचना मिली। मृतक की पत्नी की पांच वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि वृद्ध हार्ट के पेशेंट थे। उपचार चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।