Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा हिंदी को समृद्ध करने के लिए समिति गठित

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:51 PM (IST)

    वाराणसी के क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय में सहकार से समृद्धि विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। नराकास वाराणसी के सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। नीरज श्रीवास्तव ने हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कही। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

    Hero Image
    ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा हिंदी को समृत करने के लिए समिति गठित।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। क्षेत्रीय भविष्य निधि, वाराणसी कार्यालय में शुक्रवार को नगर राजभाषा कार्यालय समिति के सदस्य कार्यालयों के लिए “सहकार से समृद्धि-भारतीय भाषाएं एवं राजभाषा हिंदी:अंत: संबंध” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

    इसमें नराकास, वाराणसी के सदस्य कार्यालयों से सम्मिलित हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस संगोष्ठी में अपने विचार प्रस्तुत किए। नगर में स्थित केंद्र सरकार/उपक्रम/निकाय/संबद्ध कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार, इसके प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने और कार्यालयों के बीच राजभाषा हिंदी के प्रयोग में आने वाली दिक्कतों को आपसी समन्वय से दूर कर राजभाषा हिंदी को समृद्ध करने के उद्देश्य से गठित समिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें वाराणसी में मुस्लिम युवक ने युवती से की छेड़खानी, महि‍लाओं ने जमकर थप्‍पड़ बरसाए फ‍िर पुल‍िस ने संभाला मोर्चा, देखें वीड‍ियो...

    इस अवसर पर भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम नीरज श्रीवास्तव ने नराकास के विभिन्न कार्यालयों से पधारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया। आगे उन्होंने कहा कि यद्यपि वाराणसी हिंदी क्षेत्र है जो राजभाषा नियम के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र के अंतर्गत है। फिर भी, राजभाषा नीतियों के अनुपालन में इस तरह के संगोष्ठी से वाराणसी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को और विस्तार मिलेगा।

    यह भी पढ़ेंबनारस में तो गजब ही हो गया, हिंंदू मंदिर और ट्रस्ट में मुसलमान बन गए सेवइत, इस तरह खुला राज...

    उन्‍होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य कार्यालयों को संगठन के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए एक अगस्त, 2025 से आरंभ हुई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया और अपने-अपने कार्यालय में जहां भी संविदा और पात्र कर्मचारी कार्य करते हैं उन सभी को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

    इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुक्त प्रथम के साथ क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-II, मारुति नंदन त्रिपाठी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त, दिवाकर कुमार मिश्रा ने भी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संबंध में अपने विचार रखें और उपस्थित कर्मचारियों को अधिकारियों के इस योजना के लाभ के बारे में बताएं।

    यह भी पढ़ें औरंगजेब नहीं था ज्ञानवापी का मालिक, पुनरीक्षण याचिका पर वाद मित्र ने दी अदालत में दलील

    नराकास, वाराणसी के सदस्य कार्यालय आयकर विभाग से आए हरी कृष्ण तिवारी, उपनिदेशक राजभाषा और नगर के विभिन्न कार्यालयों से आए हुए कुल 35 वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा “ईपीएफ़ओ, वाराणसी द्वारा आयोजित यह संगोष्ठी नराकास, वाराणसी स्तर पर किसी सदस्य कार्यालय द्वारा पहली बार आयोजित किया गया है। इस आयोजन की संकल्पना और इसे आयोजित करने हेतु भविष्य निधि, वाराणसी के अनुवाद अधिकारी अरविंद कुमार को साधुवाद है”।

    संगोष्ठी का संचालन, भविष्य निधि, वाराणसी की निवेदिता और विशाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में अरविंद कुमार, अनुवाद अधिकारी द्वारा सदस्य कार्यालयों से पधारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया।

    यह भी पढ़ें सोते समय धारदार हथ‍ियार से हमला, एंबुलेंस को क‍िया फोन लेक‍िन नहीं पहुंच सकी, तोड़ द‍िया दम