Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी रिसर्च मेथडोलाजी कार्यशाला संपन्न, हिन्दी पखवाड़ा में भाषा संवर्धन पर जोर

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:54 PM (IST)

    महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मनोविज्ञान विभाग द्वारा रिसर्च मेथडोलाजी पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शोध में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. तुषार सिंह ने रिसर्च मेथडोलाजी और एसपीएसएस के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया।

    Hero Image
    वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सटीक पद्धति के प्रयोग से होगा शोध सार्थक : प्रो. एके त्यागी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मनोविज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रिसर्च मेथोडोलाजी विषय पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि आज के समय में शोध को तभी सार्थक और उपयोगी बनाया जा सकता है, जब उसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सटीक पद्धति का प्रयोग हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यशाला से विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शोध की दिशा और गुणवत्ता में सुधार लाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस मौके पर कुलपति ने शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

    कार्यशाला के संसाधन प्रमुख मनोविज्ञान विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. तुषार सिंह ने रिसर्च मेथोडोलाजी और एसपीएसएस के व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान केवल सैद्धांतिक न होकर व्यावहारिक और विश्लेषणात्मक होना चाहिए। ऐसे प्रशिक्षण से शोधार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें काशी हिंदू विश्वविद्यालय का 105वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर 2025 को, तैयार‍ियों ने पकड़ा जोर

    कार्यशाला की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शोधार्थियों को शोध की बारीकियों से अवगत कराना और उन्हें प्रायोगिक रूप से सक्षम बनाना रहा। हमें विश्वास है कि इससे प्रतिभागी अपने शोध कार्य को और अधिक वैज्ञानिक एवं सार्थक ढंग से आगे बढ़ा पाएंगे। संचालन आयोजन सचिव डा. मुकेश कुमार पंथ एवं डा. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर डा. प्रतिभा सिंह, डा. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डा. पूनम सिंह, डा. कंचन शुक्ला, दीपमाला सिंह बघेल, डा. अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

    हिन्दी का संवर्धन और विकास करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए

    सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के आधुनिक भाषा एवं भाषा विज्ञान विभाग में विश्वविद्यालय के न्याय शास्त्र के उद्भट विद्वान प्रो. रामपूजन पांडेय के अध्यक्षता में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम (9 सितम्बर से 13सितम्बर) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 9 सितंबर से आरंभ होकर निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता एवं हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे विभिन्न आयोजनों की सम्पन्नता के साथ आज 13 सितंबर को विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विद्वानों के उद्बोधन के साथ सकुशल संपन्न हुआ।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में पागल कुत्ते ने महिला को नोंच डाला था, रेबीज के चार इंजेक्‍शन के बाद भी नहीं बची जान

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो जितेन्द्र कुमार ने कहा कि आज देश की भाषा (हिन्दी) को बोलने में हम शर्म महसूस कर रहे हैं जो की भाषा के सांस्कृतिक समृद्धि के लिए नुकसानदायक है। हमें अपनी भाषा पर शर्म नहीं, गर्व महसूस करना चाहिए। महात्मा गांधी गुजराती मूल के थे, उनकी मातृभाषा गुजराती थी लेकिन फिर भी वह आजीवन हिन्दी के प्रचार प्रसार और उत्थान के लिए कार्य करते रहे।

    यह जरूरी नहीं है कि हम हमारी मूल भाषा कहां की है क्या है लेकिन राष्ट्रभाषा के रूप में हमें हमेशा हिन्दी का संवर्धन और विकास करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। न्याय शास्त्र के उद्भट विद्वान् एवं वरिष्ठ आचार्य मुख्य अतिथि प्रो रामपूजन पाण्डेय ने कहा कि हिन्दी को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयत्न की आवश्यकता है हमारी मातृभाषा कण- कण में दिखनी चाहिए घर, विद्यालय, कार्यस्थल, विश्वविद्यालय हर जगह हिन्दी भाषा का प्रयोग करना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके प्रयोग के महत्व को समझाना चाहिए।

    विशिष्ट अतिथि आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो विधु द्विवेदी ने कहा कि हिन्दी समस्त देशवासियों को आपस में जोड़ता है अपनी मातृभाषा से हमारा गौरव जुड़ता है न कि किसी अन्य देश की भाषा से। हिन्दी के उत्थान की दिशा में भाषावैज्ञानिक स्तर पर विस्तृत शोध की आवश्यकता है ताकि हिन्दी को उच्च स्थान पर पदस्थापित किया जा सके।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में विदेशी युवती ने नशे में क‍िया हंगामा, महि‍ला पुलिस ने भेजा मण्डलीय अस्पताल, देखें वीड‍ियो...