वाराणसी को मिलेगी पीएम मोदी की सौगात, 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा
PM Narendra modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। दो अगस्त को होने वाले दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम लगभग 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंच रहे हैं। दो अगस्त को वाराणसी दौरे को अंतिम रूप देने की तैयारियों में प्रशासन लगा हुआ है।
पीएम के दौरे को देखते हुए समस्त कार्यदायी एजेंसियों को पूर्ण परियोजनाओं को अंतिम रूप से सत्यापन के निर्देश दिए जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अवशेष अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री काशी दौरे में लगभग 1500 करोड़ रुपये लागत की पूर्ण हो चुकी दो दर्जन के करीब परियोजनाओं को जनता के हवाले करेंगे।
इसके लिए 31 जुलाई तक पंडाल लगाने सहित सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी जारी हो चुका है।मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा के स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को परखेंगे। सभा स्थल पर 40 सिक्योरिटी गेट से होकर ही लोग भीतर प्रवेश कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए दो अगस्त को सेवापुरी के बनौली गांव में जनसभा में पंडाल लगाने का कार्य तेजी पर चल रहा है। जनसभा स्थल पर लगे पंडाल 20 ब्लक में विभाजित होंगे। वहीं 40 सिक्योरिटी गेट से होकर लोगों को जाना होगा। अंदर लग रहा पंडाल 60 मीटर चौड़ा और ढाई सौ मीटर लंबा होगा। इसके भीतर करीब 50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। सभा स्थल पर ही पानी के 50 टैंकर तथा 50 बायो टायलेट होंगे।
वहीं सभा स्थल के पास प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर के लिए बन रहे हेलीपैड में एक हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। वहीं दो अन्य हेलीपैड के बनाने का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। ब्लाक मुुख्यालय के सामने वीआईपी वाहन पार्किंग की तैयारी की जा रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की जनसभा में सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी की टीम ने भी डेरा डाल दिया है। वहीं प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पहुंचेंगे और सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण वाराणसी प्रभारी अश्वनी त्यागी एमएलसी, जगदीश पटेल पूर्व विधायक गुजरात हर्ष वर्धन सिंह आदि ने किया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।