Updated: Fri, 15 Aug 2025 10:33 PM (IST)
वाराणसी में लंका पुलिस और चेन स्नेचिंग में माहिर भभुआ के बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। विकास पटेल नामक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद किया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चेन स्नेचिंग और आटो लिफ्टिंग में माहिर भभुआ बिहार के कुख्यात बदमाश और उसके साथी का गुरुवार देर रात लंका पुलिस से सामना हो गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो विकास पटेल ने पुलिस टीम को पीछे ढकेलने के लिए फायरिंग कर दी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस खुद का बचाव करते हुए जवाब में गोली चलाई तो विकास के पैर में गोली जा लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे में गुम हो गया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने कहा घायल बदमाश को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है, जबकि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
लंका पुलिस को मुठभेड़ के लिए शाबाशी दी है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि विकास पटेल के खिलाफ वाराणसी में सात से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह महिलाओं की चेन छीनने व वाहन चोरी में माहिर है। जानकारी दी कि लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को मुखबिर ने चेन स्नेचर के बारे में जानकारी दी।
पुलिस बीएचयू से डाफी जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की, तो कुछ देर बाद ही अपाचे बाइक से दो युवक पुलिस टीम को आते हुए दिख गए। सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम पहले से अलर्ट थी इसलिए बदमाश घिरने का एहसास होते ही फायरिंग झोंक दिए।
विकास के पास से मिली अपाचे बाइक चोरी की है। बदमाश से बरामद तमंचा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आपरेशन में लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी व नगवा चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।