Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में विकास कार्य के लिए 100 करोड़ स्वीकृत, जानें पूरी योजना...

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:52 PM (IST)

    वाराणसी में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक विकास में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की। अपर आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह का स्वागत किया गया और उनसे औद्योगिक क्षेत्र रामनगर के विकास कार्यों पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। उद्यमियों ने लंबित मुद्दों पर कार्रवाई का अनुरोध किया।

    Hero Image
    औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में विकास कार्य के लिए 100 करोड़ स्वीकृत क‍िया गया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विनायक प्लाजा स्थित एसोसिएशन के सभागार में एक बैठक हुई। इस दौरान पूर्वांचल के औद्योगिक विकास में बेहतर योगदान के लिए संयुक्त आयुक्त से अपर आयुक्त उद्योग पदेन्नति होने वाले उमेश कुमार सिंह का स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में औद्योगिक विकास में आ रही कठिनाइयों की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। औद्योगिक क्षेत्र रामनगर के विकास एवं अवस्थापना संबंधित 100 करोड़ रुपये स्वीकृति किया गया है, जिसके तहत कार्य हो रहा है।

    यह भी पढ़ें : पैनेसिया अस्‍पताल के डाक्टर के यहां मिला अवैध पानी-फूड सप्लीमेंट कारोबार, आयुष्मान फर्जीवाड़े में हो चुका है न‍िलंबन

    मुख्य अतिथि अपर आयुक्त ने उद्यमियों को आश्वस्थ किया कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता नया निवेश एवं औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित किया जाना है। उद्यमी जगदीश झुनझुनवाला ने आरोप लगाया कि उनपर 10 साल पुराने बकाए पर गलत से आरोपित किया गया है। नीरज पारीख द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए वर्कशाप आयोजित का प्रस्ताव रखा।

    यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का क‍िया हवाई सर्वेक्षण, देखें वीड‍ियो...

    उद्यमी बिपिन अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक आस्थान सहकारी समिति लिमिटेड चांदपुर वाराणसी के लिए नौ नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने करोना काल में उद्योगों के विषय में जानकारी चाही थी। उस दौरान अनुरोध किया था कि औद्योगिक आस्थान चांदपुर में एक मल्टी परपज हाल एवं चार कमरों का गेस्ट मिले। मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने उमेश कुमार सिंह को इसके लिए निर्देशित किया था।

    फिर से उद्यमियों द्वारा यह मांग दोहराने पर उमेश कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे। बैठक में चेयरमैन पंकज अग्रवाल, राहुल मेहता, प्रशांत अग्रवाल, अनुपम देवा, राजकुमार शर्मा, अनुज डीडवानिया आदि ने विचार रखे। संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने किया।

    यह भी पढ़ें : मीरजापुर में चोरों ने दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नगदी पार, मगर हाथ जोड़ना नहीं भूले, देखें वीड‍ियो...